लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर लगभग सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने मंगलवार को बिहार के पूर्णिया स्थित के. नगर प्रखंड के चकला गोवासी पंचायत से अपने ‘प्रणाम पूर्णिया अभियान’ की शुरुआत की।
इस अवसर पर उन्होंने पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र की जनता के समक्ष पूर्णिया को नंबर वन लोकसभा बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर पार्टी के सभी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पप्पू यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र की जनता गरीबी, बेरोजगारी, भुखमरी, अशिक्षा, प्रति व्यक्ति आय और बदहाल स्वास्थ व्यवस्था की मार झेलने को विवश है। उन्होंने आगे कहा कि वह एक बेटे के रूप में अपने घर (पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र) को बदहाली से निकालने आये हैं और इसमें सभी के सहयोग की जरूरत है।
इससे पूर्व पप्पू यादव अपने हजारों नेताओं व कार्यकर्त्ताओं के साथ विशाल जुलूस में शामिल हुए। यह अभियान लगातार 2 मार्च तक पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा के पंचायतों में जाएगी और हर घर में जाकर पप्पू यादव लोगों से आशीर्वाद लेंगे। साथ ही उनके साथ पूर्णिया की जरूरतों और परेशानियों को लेकर चर्चा करेंगे।
उन्होंने पूर्णिया लोकसभा को आदर्श लोकसभा बनाने का वादा करते हुए सवाल उठाया कि आज बिहार में मात्र 3 एयरपोर्ट हैं जबकि, उत्तर प्रदेश में 17 हैं। उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देने को लेकर भी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा।
“मेरा सवाल है इस देश के पीएम से कब तक कोसी-सीमांचल के लोग मज़दूरी करेंगे। कब तक बाढ़ में हम जियेंगे…कब तक फरक्का और भीमनगर का बराज चौड़ा नहीं होगा। कब तक यह बाढ़ हमारे लिये अभिशाप बनेगा। हम आपसे जानना चाहते हैं,” उन्होंने कहा।
पूर्णिया के पूर्व सांसद ने आगे कहा, “एक भी फैक्टरी पूर्णिया में नहीं है। एक भी फैक्टरी कटिहार में नहीं। जूट मिल बंद, बनमंखी का चीनी मिल बंद, सहरसा का पेपर मिल बंद और इस इलाके के दूध फैक्टरी बंद। गुजरात की दूध चलेगी। उत्तर प्रदेश में 17 एयरपोर्ट और बिहार में मात्र कांग्रेस के समय का तीन एयरपोर्ट। दस सालों के अन्दर एक भी एयरपोर्ट नरेंद्र मोदी ने नहीं दिया।”
Also Read Story
पप्पू यादव ने संबोधन के दौरान कहा कि नरेंद्र मोदी और राज्य की सरकार ने हमेशा लोगों को जाति और धर्म के नाम पर बांटा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वह बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे, लेकिन वह वादे से मुकर गये।
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।