क्या सहारा समूह में आपका पैसा भी डूब गया है? चिंता न करें, 45 दिनों के अंदर आपका पैसा वापस आने वाला है। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को सहारा समूह में निवेशकों के फंसे पैसे रिफंड करने के लिए नई दिल्ली में ‘केन्द्रीय पंजीयक- सहारा रिफण्ड पोर्टल’ का शुभारम्भ कर दिया है। जमाकर्ताओं ने अपने पैसे की वापसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना शुरू कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि सहारा समूह के जमाकर्ताओं की वैध जमा धनराशि के भुगतान संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए सहकारिता मंत्रालय के आवेदन पर सर्वोच्च न्यायालय ने 29 मार्च 2023 को एक आदेश पारित किया था। इसके तहत सर्वोच्च न्यायालय ने सहारा समूह की सहकारी समितियों के वास्तविक जमाकर्ताओं के भुगतान के लिए ‘सहारा-सेबी रिफंड खाते’ से 5000 करोड़ रुपये सहकारी समितियों के केंद्रीय रजिस्ट्रार (CRCS) को हस्तांतरित करने का आदेश दिया था।
Also Read Story
किन-किन जमाकर्ताओं को पैसे वापस मिलेंगे
ऐसे निवेशक, जिन्होंने 22 मार्च 2022 से पहले सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड लखनऊ, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड भोपाल, हमारा इंडिया क्रेडिट-कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, कोलकाता और 29 मार्च 2023 से पहले मल्टीपर्पज को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड हैदराबाद में निवेश किया हुआ है, वे सभी लोग रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए ज़रूरी कागजात
आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता के आधार कार्ड से उसका मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट लिंक होना चाहिए, क्योंकि कई प्रकार के वेरिफिकेशन OTP के मध्यम से ही होगा। पचास हज़ार से ज्यादा का दावा पेश करने वाले आवेदनकर्ता को पैन कार्ड की कॉपी भी अपलोड करना होगा।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
सबसे पहले रिफंड के लिए बनाये गए वेबसाइट https://mocrefund.crcs.gov.in/ पर विज़िट करना होगा। पहले पेज पर जमाकर्ता पंजीकरण का टैब पर क्लिक करने के बाद आधार संख्या का अंतिम चार अंक और आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना है। आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा, उसे दर्ज करते ही ‘जमाकर्ता पंजीकरण’ काम पूरा हो जाता है।
पुनः पहले पेज पर आकर ‘जमाकर्ता लॉग इन’ पर क्लिक करना है, फिर से आधार संख्या का अंतिम चार अंक, और आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना है। आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा, उसे दर्ज कर आगे बढ़ना है।
उसके बाद ‘मैं सहमत हूँ’ पर क्लिक करके आगे बढ़ना है। अब आधार संख्या की पुष्टि के लिए 12 अंकों का आधार संख्या और OTP दर्ज करना होगा। ऐसा करते ही अगला पेज आएगा, जिसमें आधार से जुडी निजी जानकारियां जैसे नाम पता आदि दिखेगा। यदि आप ईमेल दर्ज करना चाहते हैं तो दर्ज कर सकते हैं, अन्यथा “अगला” बटन पर क्लिक कर दें।
इस तरह से आप तीसरे पेज तक पहुँच चुके हैं। अब आपको दावा संबधी विवरण भरना होगा। पहले उस चार सहकारी समितियों में से किसी एक का नाम, फिर सदस्यता संख्या (जो आपको अपने निवेश से जुड़े कागजात में मिलेंगे), खाना संख्या, पासबुक संख्या, खाता खोलने की तिथि और रिफंड राशि दर्ज करना है। साथ ही आपको बताना है कि क्या इससे पहले आपको किसी प्रकार का भुगतान प्राप्त हुआ है या नहीं। क्या आपने सोसाइटी से कोई लोन ले रखा है? आगे जमा प्रमाणपत्र अपलोड करना है।
इसके बाद ‘दावा जमा करें’ पर क्लिक करके जमा का विवरण भरना होगा। यह एक एक से अधिक भी हो सकता है। एक-एक कर सभी दावों को दर्ज करना होगा। सभी जानकारियाँ दर्ज हो जाने के बाद आगे बढ़ते ही एक फॉर्म डाउनलोड करने को कहा जायेगा। इसे डाउनलोड कर फॉर्म में फोटो चिपकाना है। फिर फोटो और ‘Signature of Depositor’ के सामने अपना हस्ताक्षर कर, स्कैन करें और ‘दावा आवेदन प्रपत्र’ में अपलोड कर दें।
पचास हज़ार से ज्यादा के रिफंड के लिए अप्लाई करने वाले आवेदक को पैन नंबर और पैन कार्ड की स्कैन कॉपी भी अपलोड करना है। स्कैन कॉपी की साइज़ 50 केबी से अधिक और 2 एमबी से कम होना चाहिए। अपलोड करते ही आवेदन का काम मुकम्मल हो जायेगा। स्क्रीन पर दावा अनुरोध संख्या दिखेगा, जिसे आवेदकों को संभाल कर रखना होगा।
आवेद की पूरी प्रक्रिया को जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो देखें।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।