राशन कार्ड को लेकर लोग बहुत परेशान होते हैं। किसी को अपना नाम हटाना है तो किसी को अपने नाम में कुछ सुधार करवाना है। वहीं, बहुत लोग ऐसे भी हैं, जो नया राशन कार्ड बनाना चाहते हैं। इन तमाम चिंताओं को ध्यान में रखते हुए आपका काम आसान करने और ऑनलाइन तरीका समझाने के लिए हम यह एपिसोड लेकर आए हैं।
आपका नाम किसी राशनकार्ड में पहले से जुड़ा हुआ है और आप चाहते हैं कि उस राशनकार्ड से आपका नाम डिलीट किया जाये या आपकी जानकारियों में सुधार किया जाये या फिर राशनकार्ड में कोई नया नाम जोड़ा जाये, तो इसके लिए आपके पास दो रास्ते हैं। या तो किसी rtps काउंटर में जाकर ऑनलाइन कराएं या फिर यहां से सीखकर अपना काम खुद ही निपटा लें।
Also Read Story
चूँकि हम आपको सशक्त और मजबूत बनाने में ज्यादा यकीन रखते हैं, इसलिए हम आपको ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका सिखाएंगे।
किसी शख्स का नाम हटाने, जोड़ने या सुधार करने के लिए जन परिचय की वेबसाइट (janparichay.meripehchaan.gov.in) पर जाकर पहले अपको आईडी बनाना पड़ेगा। यह वेबसाइट खोलते ही लॉगइन साइट खुल जाएगा, जिसमें सबसे नीचे Sign up for MeriPehchaan लिखा दिखेगा।
क्लिक करने के बाद मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई करना है। उसके बाद नाम, जन्म तिथि, लिंग, अपनी मर्जी का यूजर आईडी और पासवर्ड डालने के बाद नीचे वेरीफाई पर क्लिक कर देना है।
इस तरह से आपकी आईडी तैयार हो चुकी है। इसके बाद “Skip Dashboard” पर क्लिक कर आप MeriPehchaan पोर्टल में एंटर कर जायेंगे।
फिर Bihar State Service” में जाकर “Bihar Ration Card Online Production” पर क्लिक करें।
अब आपसे जो भी जानकारियां मांगी जा रही हैं, अपने आधार कार्ड के अनुसार भर कर सबमिट कर दें।
अब आप दुबारा लॉगिन पोर्टल पर जाकर लॉगिन करें, जो आपने ऊपर के निर्देश के मुताबिक सेट किया था।
ध्यान रहे, राशन कार्ड से संबंधित किसी भी तरह का ऑनलाइन काम करने के लिए प्रत्येक यूजर को इस प्रक्रिया से गुजरना ही होगा। एक बार जैसे ही आपकी यूजर आईडी और पासवर्ड तैयार हो जाते हैं, उसके बाद ये प्रक्रियाएं दोहराने की कोई जरूरत नहीं है।
अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से जैसे ही आप लॉगिन करेंगे, आप राशन कार्ड से सम्बंधित किसी भी तरह का काम कर सकते हैं।
लॉगिन के बाद आपको ऊपर कोने में ये बटन दिखेगा, जहाँ क्लिक करते ही
पहला ऑप्शन, नया राशन कार्ड बनाने के लिए
दूसरा, आपके एप्लीकेशन की स्थिति का पता लगाने के लिए
तीसरा ऑप्शन, करेक्शन के लिए है। यानी कि नया नाम जोड़ने, कोई नाम हटाने और किसी तरह की जानकारी में सुधार करने के लिए है।
एक और जरूरी बात आपको बता देते हैं। अगर आप अपना नया राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं, लेकिन आपका नाम किसी और राशनकार्ड में जुड़ा हुआ है तो पहले आपको अपना नाम उस राशन कार्ड से हटाना होगा, यानी कि नए राशनकार्ड के लिए सिर्फ वही आवेदन कर सकते हैं, जिनका नाम कहीं भी किसी राशनकार्ड में न हो।
इसलिए चलिए पहले करेक्शन की कहानी देखते हैं, करेक्शन पर क्लिक कीजिये
राशन कार्ड नंबर मांगा जा रहा है, वहां राशन कार्ड नंबर दर्ज कर सर्च करें।
यहाँ और एक ख़ास बात पर गौर करना जरूरी है कि ये काम वही शख्स कर सकता है, जिनका आधार से लिंक किया हुआ नाम सर्च किये जाने वाले राशनकार्ड में दर्ज हो। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि कोई भी किसी के भी राशन कार्ड को सर्च करके उसके किसी सदस्य को डिलीट न कर दे।
इस बात को और आसान भाषा में समझते हैं। फर्ज करिए कि आपके घर के कुल तीन लोगों के नाम एक राशन कार्ड में दर्ज हैं, लेकिन तीन में से सिर्फ एक सदस्य ने ही राशन कार्ड से अपना आधार लिंक कराया है तो जिस सदस्य ने अपना आधार लिंक करा रखा है, सिर्फ वही शख्स अपनी आईडी बनाकर किसी तरह के करेक्शन का काम कर सकता है। चाहे नाम जोड़ना हटाना या सुधार करना हो।
अब वापस लौटते हैं। राशन कार्ड नंबर से सर्च करने के बाद राशनकार्ड से जुड़े सभी सदस्यों का नाम नीचे दिखेगा। साथ ही आवेदक का ब्यौरा भी माँगा जाएगा जिसे ध्यान से भरना है। जानकारियाँ भरकर जैसे ही आप अपडेट पर क्लिक करेंगे, प्रत्येक सदस्य के नाम के सामने डिलीट और एडिट का आप्शन दिखेगा। साथ ही नीचे नए सदस्य जोड़ने का भी आप्शन दिखेगा।
आपको जैसा भी करेक्शन करना है करने के बाद नीचे लिखे Submit and Go to Annexure verification पर क्लिक करें।
नीचे लिखी शर्तों को पढ़ें और ‘हाँ’ या ‘ना’ में जवाब दें। और फिर Submit and Go for Document Upload पर क्लिक करें।
परिवार का एक ग्रुप फोटो अपलोड करें।
आवेदक के हस्ताक्षर का फोटो अपलोड करें, आवेदक का आधार कार्ड, बैंक पासबुक, आवासीय प्रमाण पत्र, विकलांगता की स्थिति में विकलांगता प्रमाणपत्र की छाया प्रतियों में हस्ताक्षर कर एक फाइल बनाकर डॉक्यूमेंट वाली जगह में अपलोड करना है। और आय प्रमाणपत्र के स्थान पर आय प्रमाणपत्र अपलोड कर “upload document and final submission” पर क्लिक करते हुए आगे बढ़ना है।
ऐसा करते ही आपका आवेदन क्रमांक जारी हो जाएगा, जिसे आपको संभालकर रखना है, ताकि आने वाले दिनों में अपने आवेदन की स्थिति जान सकें।
ये तो हुई करेक्शन की कहानी, लेकिन अगर कोई नया राशन कार्ड बनवाना चाहता है तो उन्हें क्या करना होगा ?
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।