यह पश्चिम बंगाल का एक प्राइमरी स्कूल है। उत्तर दिनाजपुर जिला अंतर्गत चाकुलिया सर्किल का कासुर फ्री प्राइमरी स्कूल वैसे तो करीब 40 साल पुराना है। लेकिन, कुछ साल पहले राज्य सरकार के अधिकारियों को ये एहसास हुआ कि स्कूल में कमरों की कमी है। विद्यालय के पास प्रयाप्त ज़मीन नहीं होने के कारण पुरानी बिल्डिंग के ऊपर ही कमरे बनाए गए, लेकिन ऊपर की मंज़िल तक जाने के लिए सीढ़ी नहीं बनाई गई। इन नए कमरों के बने एक सालभर से ऊपर हो गया है, लेकिन सीढ़ी का अता-पता नहीं। अब ग्रामीण पूछ रहे हैं कि बच्चे ऊपर जाएंगे कैसे, क्या सरकार उन्हें हेलीकॉप्टर के सहारे ऊपर ले जाएगी?
नन्हें बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से ये स्कूल कई और मानकों में फिसड्डी है। स्कूल से सटा ठीक सामने तालाब है। उसी तालाब के ऊपर स्कूल का चापाकल है और स्कूल में कोई चारदीवारी भी नहीं है।
Also Read Story
दूसरी तरफ स्कूल के प्रिंसिपल मुसव्विर अहमद का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान यह काम हुआ था। लगभग एक साल से ऊपर से कमरे बनकर तैयार हैं, लेकिन सीढ़ी नहीं बनी है, इसकी शिकायत विभाग में भी की गई है, उन्होंने जल्द सीढ़ी बनाने की बात कही है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।