अररिया जिले के रानीगंज के चर्चित पत्रकार विमल यादव हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता रूपेश यादव को पुलिस ने रिमांड पर लिया है। इस बात की जानकारी एसपी अशोक कुमार सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि 18 अगस्त को रानीगंज में पत्रकार विमल यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के दिन वह रानीगंज बाजार स्थित आवास पर थे, जबकि वह रानीगंज प्रखंड के बेलसरा गांव के रहने वाले थे।
एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड में पीड़ित पिता ने 7 लोगों को हत्या का नामजद आरोपी बनाया था। इस हत्या कांड का मुख्य साजिशकर्ता रूपेश यादव था, जो किसी अन्य कई मामलों में सुपौल जेल में बंद था। उसे रानीगंज पुलिस ने 48 घंटे की रिमांड पर लिया है।
पुलिस की पूछताछ में अपराधी रूपेश यादव ने स्वीकार किया है कि उसी ने पत्रकार विमल यादव की हत्या की साजिश रची थी। उसने पुलिस को बताया कि अपने सहयोगियों की मदद से उसने हत्या करवाई थी। विमल यादव अपने भाई तत्कालीन सरपंच गब्बू यादव की हत्या का मुख्य और आखरी गवाह था, जिसपर गवाही नहीं देने का दबाव बनाया जा रहा था। लेकिन, विमल यादव अपनी बात पर अड़ा हुआ था। इसी को लेकर ये हत्या की गई थी।
एसपी ने बताया हत्याकांड में संलिप्त 9 लोगों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया गया है। अब रूपेश यादव के विरुद्ध भी आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मामले में स्पीडी ट्रायल चलकर सभी अभियुक्तों को सजा दिलवाई जाएगी।
Also Read Story
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।