बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी शिक्षक भर्ती परीक्षा में वर्ग 9-12 के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट विकल्प पर कंफ्यूजन को लेकर अपना फॉर्म एडिट करने की जरूरत नहीं है। आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने आयु सीमा में छूट पर कंफ्यूजन को लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर पोस्ट किया है।
पोस्ट में अतुल प्रसाद ने लिखा कि अभ्यर्थियों ने जो भर दिया है, उसमें संशोधन करने की कोई आवश्यकता नहीं है। अतुल प्रसाद ने चेतावनी देते हुए लिखा कि बिना सोचे-समझे लगाए गए आरोपों के गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
अतुल प्रसाद ने पोस्ट में लिखा, “अन्य/अन्य विषय पर भ्रम अनावश्यक था और स्पष्टीकरण भी अनावश्यक था, लेकिन यह केवल अनुरोध पर जारी किया गया था। देर से स्पष्टीकरण के लिए बीपीएससी को दोषी ठहराने वालों को अभी भी यह समझ में नहीं आया है कि आवेदनों में संशोधन करने की कोई आवश्यकता नहीं है, और बिना सोचे-समझे लगाए गए आरोपों के गंभीर परिणाम हो सकते हैं।”
अतुल प्रसाद के पोस्ट से अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है। गौरतलब हो कि मैं मीडिया ने वर्ग 9-12 के लिए आयु सीमा में छूट पर कंफ्यूजन को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों से बात कर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। अभ्यर्थियों ने कहा था कि वे लगातार इस समस्या को लेकर सवाल उठा रहे थे, लेकिन आयोग का इसपर कोई असर नहीं हो रहा था।
खबर के प्रकाशन के बाद आयोग ने विलंब शुल्क को खत्म कर दिया और कहा कि अभ्यर्थी 17 नवंबर तक बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
Also Read Story
उसके बाद बुधवार को एक्स पर पोस्ट के माध्यम से भी यह स्पष्ट कर दिया कि वर्ग 9-12 के अभ्यर्थियों को फॉर्म को एडिट करने की आवश्यकता नहीं है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।