बिहार के किशनगंज जिले के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र में बलात्कार व हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गुरुवार को पहाड़कट्टा थानांतर्गत मसना बस्ती बगलबाड़ी में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई। पीड़िता के पिता ने दो आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने इनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, 8 मार्च को पुलिस ने नामजद अभियुक्त अहमद रजा को गिरफ्तार किया। वहीं, एक अन्य नामजद आरोपी मो अब्बास की तलाश जारी है। दोनों अभियुक्त मसना बस्ती बगलवाड़ी गांव के ही हैं।
Also Read Story
ज्ञात रहे कि किशनगंज के मसना बस्ती बगलबाड़ी गांव में 7 मार्च को 17 वर्षीय युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। युवती की लाश घर से एक किलोमीटर दूर एक मदरसे के प्रांगण में पेड़ से लटकी हुई मिली थी।
परिजनों ने कहना था कि हत्या को आत्महत्या बनाने के लिए आरोपी ने उसको पेड़ से लटका दिया था। घटना से पहले आरोपी व्यक्ति ने फोन कर युवती की हत्या की धमकी भी दी थी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।