लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस ने चुनावी तैयारियां तेज़ कर दी हैं। 4 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा चुने गए कांग्रेस चुनाव समिति का एलान किया गया। इस नयी समिति में कांग्रेस के अलग अलग राज्यों से नेताओं को शामिल किया गया है। सूची में कुल 16 कांग्रेस नेताओं के नाम शामिल हैं।
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति में किशनगंज सांसद मोहम्मद जावेद आज़ाद को भी शामिल किया गया है।
Also Read Story
मोहम्मद जावेद बिहार से कांग्रेस के एकलौते सांसद हैं। कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद के अलावा सूचि में मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी जैसे बड़े कांग्रेस नेताओं के नाम शामिल हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस की इस चुनावी समिति में मोहम्मद जावेद बिहार के इकलोते नेता हैं। चुनाव समिति में चुने जाने पर उन्होंने ने कांग्रेस आलाकमान को धन्यवाद करते हुए ट्विटर पर लिखा, “‘हमारे वरिष्ठ नेताओं के साथ कांग्रेस चुनाव समिति में शामिल हो कर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूँ । इसके लिए हमारे माननीय अध्यक्ष खड़गे जी, मार्गदर्शक श्रीमती सोनिया गांधी जी, हमारे नेता राहुल गांधी जी और के. सी. वेणुगोपाल जी का हृदय से आभार।”
Truly honoured to be included in @INCIndia CEC along with our senior leaders! Heartfelt gratitude to our Hon’ble President @kharge ji, guiding light Madam Sonia Gandhi ji, our leader @RahulGandhi ji and @kcvenugopalmp ji! pic.twitter.com/iTCjyloDFv
— Dr Md Jawaid (@DrMdJawaid1) September 4, 2023
सूचि में शामिल तमाम 16 नेताओं के नाम इस प्रकार हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी, अंबिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, मधुसूदन मिस्त्री, उत्त्तम कुमार रेड्डी, टी. एस. सिंहदेव, के. जे. जॉर्ज, प्रितम सिंह, मोहम्मद जावेद, अमी याग्निक, पी. एल. पुनिया, ओमकार मरकाम, और के. सी. वेणुगोपाल।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
