Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

किशनगंज में हाथियों का उत्पात जारी, मंत्री के आश्वासन के बावजूद समाधान नहीं

Md Akil Alam Reported By Md Akil Aalam |
Published On :
elephants ransacked houses in kishanganjs dighalbank

किशनगंज के दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती धनतोला के मुलाबारी सहित अन्य गांवों में हाथियों का उत्पात रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। शनिवार की देर रात से रविवार की अहले सुबह तक हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने कई कच्चे घरों और फसलों को बर्बाद कर दिया। हाथियों के डर से लोग रात भर जगे रहे।


हाथियों का झुंड शनिवार की देर रात धनतोला के मोहमारी गांव में घुस गया और मंगल मुर्मू सहित परिवारों के कच्चे घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। रात करीब 12 बजे हाथी गांव में घुसे थे। लोग उस वक्त सो रहे थे। हाथियों के अचानक गांव में आने से भगदड़ की स्थिति बन गयी। किसी तरह लोगों ने अपने स्तर से बचाव करते हुए अपने अपने घरों के सामने अलाव जलाकर तथा शोर मचाकर हाथियों को भगाने का प्रयास किया। हाथियों के झुंड ने धनतोला के मोहमारी में रात भर उत्पात मचाया। इसके बाद हाथियों ने खेतों का रुख किया और दिन भर खेतों में लगी फसलों को बर्बाद किया।

Also Read Story

बिहार में पैक्स अपनी ज़िम्मेदारियों को निभा पाने में कितना सफल है?

कटिहार में बारिश व आंधी से केला की फसल बर्बाद

बिहार: खरीफ 2024-25 के लिए धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य 34 लाख मेट्रिक टन से बढ़ाकर 45 लाख मेट्रिक टन किया गया

बिहार में पहली बार गुड़ उद्योग को प्रोत्साहन, 12.40 करोड़ रुपये स्वीकृत

बिहार राज्य फसल सहायता योजना में खरीफ 2024 के लिए आवेदन शुरू, यहाँ जानें सब कुछ

कटिहार के 7 पैक्स अध्यक्षों पर होगी FIR, चुनाव लड़ने पर भी लगेगा प्रतिबंध

सैलाब से कटिहार में सैकड़ों बीघा धान बर्बाद, नहीं मिला मुआवज़ा, किसान दोगुनी लागत से दोबारा खेती करने को मजबूर

कोसी में मक्का की शानदार उपज, लेकिन मक्का आधारित उद्योग नहीं होने से किसान मायूस

कृषि नवाचार की मिसाल बने सहरसा के विधानचंद्र, थाईलैंड सेब सहित कई फलों की खेती में पाई बड़ी सफलता

नवम्बर से ही डेरा जमाए हुए हैं हाथी

हाथियों के झुंड पिछले साल नवम्बर से इस तरफ देखे जा रहे हैं। हाथियों ने प्रखंड की अलग अलग पंचायतों में उत्पात मचाया और बीते 17 मार्च से यह झुंड धनतोला पंचायत के अलग अलग गांव में लगातार उत्पात मचा रहा है। लोगों ने बताया कि हाथियों ने अबतक सैकड़ों एकड़ फसल और दर्जनों घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है।


हाथियों को भगाने और किसानों को मुआवजा देने को लेकर विधायक सउद आलम ने ग्रामीणों, वन विभाग व अंचलाधिकारी के साथ बीते 14 अप्रैल को एक बैठक की थी। लेकिन, बैठक के बाद भी अब तक समस्या जस की तस बनी हुई है। न तो वन विभाग हाथियों को भगा पाया है और न ही अभी तक किसी को कोई मुआवजा मिला है।

 thakurganj mla saud alam in dighalbank

बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने भी पिछले दिनों कहा था कि वह हाथियों से होने वाले नुकसान से बचाव के लिए समाधान ढूंढेंगे। किसानों को मुआवजा देने की भी बात कही थी लेकिन इस दिशा में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

bihar agriculture minister amrendra pratap singh

धान की बुवाई को लेकर किसान चिंतित

मक्का के बाद अब धान की खेती के लिए बीज तैयार करने का सीजन है। लेकिन हाथियों के बढ़ते उत्पात को देखते हुए किसान बुआई को लेकर खासा चिंतित हैं। धनतोला के घनश्याम सिंह, निर्मल कुमार, कुंज बिहारी ने कहा कि मक्के की फसल तो बर्बाद हो गई। “अब धान के बीज की बुआई का समय हो चुका है, पर हाथियों के डर से हम खेतों में जाने से डरते हैं। यही कारण है कि हमने हाथियों के डर से खेतों में जाना भी छोड़ दिया है,” किसानों ने बताया।

main media story

वृद्ध की गई जान, सरकारी स्कूल को नुकसान

बीते 8 अप्रैल को हाथियों के झुंड ने धनतोला पंचायत के बिहारटोला स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनतोला में भी नुकसान पहुंचाया। हाथियों ने विद्यालय की खिड़की, मेन गेट, पक्की दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया था।

9 मार्च को हाथियों ने उत्पात मचाते हुए धनतोला में एक घर को तोड़ दिया था, जिसके मलबे में दबने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई थी। जबकि मक्के की सिंचाई कर रहा एक युवक इस हमले में जख्मी हो गया था, जिसका इलाज जारी है।


मैं मीडिया का 13 मई सीमांचल बुलेटिन


सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

Md Akil Alam is a reporter based in Dighalbank area of Kishanganj. Dighalbank region shares border with Nepal, Akil regularly writes on issues related to villages on Indo-Nepal border.

Related News

किशनगंज में तेज़ आंधी से उड़े लोगों के कच्चे मकान, लाखों की फसल बर्बाद

कटिहार में गेहूं की फसल में लगी भीषण आग, कई गांवों के खेत जलकर राख

किशनगंज: तेज़ आंधी व बारिश से दर्जनों मक्का किसानों की फसल बर्बाद

नीतीश कुमार ने 1,028 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, कई योजनाओं की दी सौगात

किशनगंज के दिघलबैंक में हाथियों ने मचाया उत्पात, कच्चा मकान व फसलें क्षतिग्रस्त

“किसान बर्बाद हो रहा है, सरकार पर विश्वास कैसे करे”- सरकारी बीज लगाकर नुकसान उठाने वाले मक्का किसान निराश

धूप नहीं खिलने से एनिडर्स मशीन खराब, हाथियों का उत्पात शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

चचरी के सहारे सहरसा का हाटी घाट – ‘हमको लगता है विधायक मर गया है’

अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस पर प्रदर्शन – सिर्फ 400 रुपया पेंशन में क्या होगा?

फिजिकल टेस्ट की तैयारी छोड़ कांस्टेबल अभ्यर्थी क्यों कर रहे हैं प्रदर्शन?

बिहार में पैक्स अपनी ज़िम्मेदारियों को निभा पाने में कितना सफल है?

अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ती किशनगंज की रमज़ान नदी