किशनगंज: जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियां पंचायत स्थित घनिफुलसरा से चैनपुर महादलित टोला जाने वाली निर्माणाधीन सड़क का कलवर्ट विगत दिनों आई बाढ़ में ध्वस्त हो गया है, जिससे आवागमन बाधित हो गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि निर्माणाधीन सड़क की एजेंसी द्वारा सड़क निर्माण में शिथिलता बरत रही है। इसके कारण निर्माणाधीन सड़क का कलवर्ट भी बाढ़ में ध्वस्त हो गया।
ग्रामीणों ने बताया यहाँ पिछले साल भी सड़क ध्वस्त हो गयी थी, जिसमें मिट्टी भरकर आवागमन चालू किया गया था। फिर इस वर्ष आई बाढ़ में नवनिर्मित कलवर्ट भी ध्वस्त हो गया।
ज्ञात हो कि टेढ़ागाछ प्रखंड में चिल्हनियां पंचायत स्थित 15 नंबर वार्ड बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है, जहाँ हर वर्ष बाढ़ से काफी क्षति होती है।फिर भी स्थानीय प्रशासन यहाँ सड़क यातायात को लेकर संवेदनशील नहीं है। एक बार सड़क ध्वस्त होने से वर्षों तक आवागमन बाधित रहता है।
लोगों का कहना है कि यहाँ तक कि आपदा की घड़ी में भी यहाँ के सांसद या विधायक अवाम की समस्या से रूबरू नहीं होना चाहते हैं।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द निर्माणाधीन सड़क की मरम्मत करने की गुहार लगाई है।
Also Read Story
स्थानीय लोगों का कहना है कि टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय से जुड़ने के लिए यह सड़क महत्वपूर्ण है फिर भी यहाँ आरसीसी पुल का निर्माण नहीं हो रहा है। यहाँ जब तक आरसीसी पुल का निर्माण नहीं होगा, तब तक यहाँ के लोगों की समस्या जस की तस रहेगी।
ज्ञात हो कि सड़क से संपर्क भंग होने से यहाँ की लगभग 10 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हो गई है। उक्त सड़क के टूटने से यहाँ प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के दर्जनों गाँव मसलन बेतबाड़ी, बभनगामा, पंखाबाड़ी, चिल्हनियां, धुमगढ़, कलियागंज, खजुरबाड़ी, हवाकोल, गम्हरिया, देवरी, दुर्गापुर, मियांपुर, आमगाछी, मालद्वार, पलासी आदि गांवों के लोगों का आवागमन प्रभावित हुआ है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।