पूर्णिया में लगातार हो रही बारिश से शहर का गिरजा चौक स्तिथ हाउसिंग कॉलोनी पूरी तरह जलमग्न हो गया है। घर में पानी घुसने से एक पांच माह की बच्ची की मौत हो गई। मृत बच्ची की पहचान सौरा दास की बेटी लक्ष्मी कुमारी के रूप में हुई है।
बच्ची की माँ रूबी देवी ने बताया कि लगातार बारिश के कारण घर में घुटना के ऊपर तक पानी जमा हो गया है। सोमवार की रात पूरा परिवार चौकी (बिस्तर) पर सोया हुआ था। सुबह उठने के बाद पता चला कि बच्ची गायब है। काफी खोजबीन के बाद बच्ची का शव पानी में तैरता हुआ मिला।
Also Read Story
स्थानीय लोगों ने बताया कि मुसलाधार बारिश से सैकड़ों लोगों के घरों में पानी घुस गया है। पानी का निकास नहीं होने से इलाके में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जलजमाव से ही पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। ग्रामीणों का मानना है कि अगर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न नहीं होती तो यह हादसा टल सकता था।
हर वर्ष बारिश के मौसम में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि जनप्रतिनिधि व नगर निगम के अफसरों द्वारा भी किसी प्रकार की मदद नही मिलती है। चुनाव के समय जनप्रतिनिधियों द्वारा वादे तो बहुत सारे किये जाते हैं, लेकिन उन वादों को निभाया नहीं जाता है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।