Main Media

Seemanchal News, Kishanganj News, Katihar News, Araria News, Purnea News in Hindi

Support Us

BPSC TRE-2 के वर्ग 6-8 में पूछे गये सामाजिक अध्यन के प्रश्नों के उत्तर

9 दिसंबर को शिक्षा विभाग के अंतर्गत आनेवाले स्कूलों और पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत आनेवाले स्कूलों के वर्ग 6-8 वर्ग के लिए विभिन्न विषयों की परीक्षा का आयोजन किया गया।

syed jaffer imam Reported By Syed Jaffer Imam |
Published On :

9 दिसंबर को शिक्षा विभाग के अंतर्गत आनेवाले स्कूलों और पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत आनेवाले स्कूलों के वर्ग 6-8 वर्ग के लिए विभिन्न विषयों की परीक्षा का आयोजन किया गया।

वर्ग 6-8 में पूछे गये सामजिक अध्यन के सवालों के जवाब

31. नाभिकीय रिएक्टरों में D2O का उपयोग होता है

(A) ड्यूटेरॉनों के स्रोत के रूप में


(B) मंदक के रूप में

(C) इंधन के रूप में

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (B) मंदक के रूप में

 

32. सैक्टीअल निम्नलिखित में से किससे संबंधित होता है?

(A) लैक्टिक अम्ल-स्राव

(B) वसा अवशोषण

(C) दुग्ध उत्पादन

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (B) वसा अवशोषण

 

33. प्रकाश-संस्लेषण के अध्ययन से संबंधित वनस्पति-विज्ञान की शाखा है?

(A) पारिस्थितिकी

(B) पादप कार्यिकी

(C) पादप वर्गिकी

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (B) पादप कार्यिकी

 

34. एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में वंशागति के अध्ययन को कहते हैं

(A) सूक्ष्म-जैविकी

(B) कोशिका-विज्ञान

(C) आनुवंशिकी

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Also Read Story

15 मई तक आयेगा बिहार कृषि सेवा और BPSC ड्रग इंस्पेक्टर परीक्षा का रिज़ल्ट

BPSC द्वारा आयोजित ‘बिहार कृषि सेवा’ के विभिन्न पदों के लिये हुई परीक्षा का फाइनल उत्तर जारी

BPSC TRE समेत अन्य परीक्षा के लिये दो बार करना पड़ा है पेमेंट, तो ऐसे मिलेगा पैसा वापस

BPSC TRE-3: इस तारीख को होगी रद्द हुई परीक्षा, BPSC ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर

UPSC सिविल सर्विसेज़ परीक्षा में 1,016 सफल, आदित्य श्रीवास्तव बने टॉपर

BPSC TRE-3 के 5 अप्रैल की संभावित परीक्षा स्थगित

BPSC TRE-3 की 15 मार्च की परीक्षा रद्द करने की मांग तेज़, “रद्द नहीं हुई परीक्षा तो कट-ऑफ बहुत हाई होगा”

BPSC TRE-3: ठोस सबूत मिलने पर ही 15 मार्च की परीक्षा रद्द करने पर आयोग लेगा फैसला

BPSSC सब इंस्पेक्टर की मुख्य परीक्षा का रिज़ल्ट जारी, 7,623 उम्मीदवार कामयाब

उत्तर: (C) आनुवंशिकी

 

35. लेग्यूमिनस पौधों में नाइट्रोजन स्थिरीकरण के लिए कौन-सा वर्णक आवश्यक है?

(A) लेगहीमोग्लोबिन

(B) फाइकोसायनिन

(C) एंथोसायनिन

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (A) लेगहीमोग्लोबिन

 

36. वह एंजाइम, जो हमारे मुँह में भोजन के साथ मिलता है, है

(A) परऑक्सीडेस

(B) एमाइलेज

(C) पेप्सिन

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (B) एमाइलेज

 

37. Al2O3 2. SiO2 2. H₂O निम्नलिखित में से किसका रासायनिक सूत्र है?

(A) चीनी मिट्टी

(B) रेत

(C) मोनाजाइट

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (A) चीनी मिट्टी

 

38. वह जानवर, जो मुख्यतः मांस खाता है निम्नलिखित में से क्या कहलाता है?

(A) कार्निवोर

(B). हर्बिवोर

(C) ओमूनिवोर

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (A) कार्निवोर

 

39. 1 दिसम्बर, 2022 को किस हवाई अड्डे पर ‘डीजीयात्रा’ शुरू नहीं हुई थी?

(A) रायपुर

(B) वाराणसी

(C) बेंगलुरु

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (A) रायपुर

 

40. गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, 2023 को मुख्य अतिथि कौन थे?

(A) जे० आर० बाइडेन

(B) अब्देल फतेह अल-सिसी

(C) ऋषि सुनक

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (B) अब्देल फतेह अल-सिसी

 

41. 5वाँ यूरोपीय संघ भारत प्रतियोगिता सप्ताह, 2022 कहाँ आयोजित किया गया था?

(A) बेंगलुरु

(B) नई दिल्ली

(C) मुंबई

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (B) नई दिल्ली

 

42. सूर्य का अध्ययन करने के लिए 2 सितम्ब 2023 को लॉन्च किए गए इसरो के आदिल L1 मिशन के परियोजना निदेशक कौन थे?

(A) पी० वीरमुथुवेल

(B) निगार शाजी

(C) शंकरसुब्रमण्यन के०

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (B) निगार शाजी

 

43 . संयुक्त राज्य अमेरिका में कौन-सा राज्य विधायिका पहला राज्य बन गया जिसने दक्षि एशियाई मूल के लोगों के लिए जाति के आधा पर भेदभाव को गैरकानूनी घोषित करने के लि मतदान किया है, जिनका आरोप है कि उन् रोजगार और आवास में निष्पक्षता के लिए पारंपरिक अमेरिकी सुरक्षा उपायों से बाहर रखा गया है?

(A) न्यूयॉर्क

(B) मिसिसिपी

(C) कैलिफ़ोर्निया

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (C) कैलिफ़ोर्निया

 

44. हाल ही में किस देश ने ‘रूबेला’ के सफल उन्मूलन की घोषणा की है?

(A) बोलिविया

(B) भूटान

(C) क्यूबा

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (B) भूटान

 

45. अमेरिका द्वारा ‘लीजन ऑफ मेरिट’ सम्मान किसे दिया गया?

(A) जनरल बिपिन रावत

(B) रॉय बूचर’

(C) जनरल दलबीर सिंह सुहाग

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (C) जनरल दलबीर सिंह सुहाग

 

46. ‘इंडिया प्राइड प्रोजेक्ट’ का उद्देश्य है

(A) एन० आर० आइ० द्वारा परित्यक्त महिलाओं को न्याय दिलाना

(B) भारतीय विरासतों को वापस भारत लाना

(C) विदेशों में रह रहे भारतीयों को न्याय दिलाना

(D) उपर्युक्तः में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (B) भारतीय विरासतों को वापस भारत लाना

 

47. निम्नलिखित में से कौन-सा युवा वलित पर्वत नहीं है?

(A) एण्डीज

(B) अप्लेशियन

(C) अरावली

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

 

48. निम्नलिखित क्षेत्रों में से किसकी न्यून हिम रेखा है?

(A) हिमालयी क्षेत्र

(B) आल्प्स क्षेत्र

(C) भूमध्यरेखीय क्षेत्र

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (B) आल्प्स क्षेत्र

 

49. कर्क-रेखा द्वारा सर्वाधिक क्षेत्र आच्छादित है

(A) मालवा पठार का

(B) छोटा नागपुर पठार का

(C) राँची पठार का

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (A) मालवा पठार का

 

50. काँटेदार जंगल नहीं पाये जाते हैं

(A) आन्ध्र प्रदेश में

(B) तमिलनाडु में

(C) कर्नाटक में

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

उत्तर: (B) तमिलनाडु में

 

51. किस राज्य में सबसे अधिक लेटराइट मिट्टी है?

(A) बिहार

(B) मेघालय

(C) उत्तर प्रदेश

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (B) मेघालय

 

52. उस देश का नाम बताइए, जो पहले G21 की मेजबानी करेगा।

(A) जापान

(B) ब्राज़ील

(C) फ्रांस

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (B) ब्राज़ील

 

53. हवा में नमी मापने के लिए निम्नलिखित में से किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?

(A) हाइड्रोमीटर

(B) हाइग्रोमीटर

(C) एयरोमीटर

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (B) हाइग्रोमीटर

 

54. निम्नलिखित में से कौन-सा/सी भूमध्य सागर से भारत के उत्तर-पश्चिमी भाग की ओर चलता/चलती है?

(A) कालबैसाखी

(B) मानसून से पहले की वर्षा

(C) पश्चिमी विक्षोभ

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (C) पश्चिमी विक्षोभ

 

55. किसके नेतृत्व में सन्थाल 1855-1856 हुआ? विद्रोह,

(A) एस० एन० सिन्हा

(B) सहजानंद सरस्वती

(C) राजकुमार शुक्ल

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

56. 5 मार्च, 1931 को कौन-सी महत्त्वपूर्ण घटना घटी?

(A) गाँधी का गोलमेज सम्मेलन में भाग लेना

(B) कराची काँग्रेस

(C) गाँधी-इरविन समझौता

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (C) गाँधी-इरविन समझौता

 

57. बिहार यूथ लीग का गठन कब हुआ?

(A) 1928

(B) 1940

(C) 1930

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (A) 1928

 

58. 6 अप्रैल, 1930 को चंपारण में नमक सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया ?

(A) लक्ष्मी नारायण झा

(B) रामलाल प्रसाद

(C) बिपिन बिहारी वर्मा

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (C) बिपिन बिहारी वर्मा

 

59. पूना समझौते पर हस्ताक्षर कब किए गए?

(A) 24 सितम्बर, 1930

(B) 26 सितम्बर, 193010

(C) 24 सितम्बर, 1932

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (C) 24 सितम्बर, 1932

 

60. 1857 के विद्रोह में बिहार का नेतृत्व किसने किया?

(B) बीरभान सिंह

(C) मीर बक्श

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (A) बाबू कुँवर सिंह

 

61. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के किस अधिवेशन में चंपारण समस्या, चर्चा का विषय बना?

(A) पटना, 1912

(B) रामगढ़, 1940

(C). कलकत्ता, 1911

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

62. मशहूर नारा ‘इंकलाब जिंदाबाद’ किसने दिया ?

(A) चंद्रशेखर आजाद

(B) हसरत मोहानी

(C) हकीम अजमल खान

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (B) हसरत मोहानी

 

63. एक दुकान में 2 पेंसिल और 3 रबर की कीमत रु 9 तथा 4 पेंसिल और 6 रबर की कीमत रु 18 है। प्रत्येक पेंसिल और प्रत्येक रबर की कीमत क्या है?

(A) प्रत्येक पेंसिल की कीमत रु 2 तथा प्रत्येक रबर की कीमत रु1 है

(B) प्रत्येक पेंसिल की कीमत रु 3 तथा प्रत्येक रबर की कीमत रु 2 है

(C) प्रत्येक पेंसिल की कीमत रु 1 तथा प्रत्येक रबर की कीमत रु 2 है

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

64. 4 बहनों की औसत आयु 7 वर्ष है। यदि हम इसमें माँ की आयु जोड़ दें, तो औसत आयु 6 वर्ष बढ़ जाती है। माँ की आयु होगी

(A) 42 वर्ष

(B) 34 वर्ष

(C) 37 वर्ष

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (C) 37 वर्ष

 

65. 121 वर्ग मीटर आधार क्षेत्रफल और 23 मीटर ऊँचाई वाले लम्ब प्रिज्म का आयतन है

(A) 2783 घन मीटर

(B) 529 घन मीटर

(C) 5.26 घन मीटर

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (A) 2783 घन मीटर

 

66. 1 और 50 के बीच कितनी अभाज्य संख्याएँ आती हैं?

(A) 15

(B) 21

(C) 10

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (A) 15

 

67.  √(0.00001225 /0.00005329) का मान है

(A) 45/93

(B) 55/23

(C) 35/73

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (C) 35/73

 

68.

उत्तर: (C)

 

69.

उत्तर: (E)

70. लोहे का एक ठोस टुकड़ा (49 से० मी० × 33 से० मी० × 24 से० मी०) विमाओं वाले एक घनाभ के आकार में है। इसको ढालकर एक ठोस गोला बनाया जाता है। गोले की त्रिज्या है

(A) 23 से० मी०

(B) 21 से० मी०

(C) 19 से० मी०

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (B) 21 से० मी०

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

सैयद जाफ़र इमाम किशनगंज से तालुक़ रखते हैं। इन्होंने हिमालयन यूनिवर्सिटी से जन संचार एवं पत्रकारिता में ग्रैजूएशन करने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया से हिंदी पत्रकारिता (पीजी) की पढ़ाई की। 'मैं मीडिया' के लिए सीमांचल के खेल-कूद और ऐतिहासिक इतिवृत्त पर खबरें लिख रहे हैं। इससे पहले इन्होंने Opoyi, Scribblers India, Swantree Foundation, Public Vichar जैसे संस्थानों में काम किया है। इनकी पुस्तक "A Panic Attack on The Subway" जुलाई 2021 में प्रकाशित हुई थी। यह जाफ़र के तखल्लूस के साथ 'हिंदुस्तानी' भाषा में ग़ज़ल कहते हैं और समय मिलने पर इंटरनेट पर शॉर्ट फिल्में बनाना पसंद करते हैं।

Related News

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 3,120 नवनियुक्त कर्मचारियों को बांटे नियुक्ति पत्र

BPSC ने सिमुलतला विद्यालय के लिये निकाली शिक्षक पदों पर बहाली, 25 अप्रैल से करें आवेदन

BPSC TRE-3 में ले रहे हैं भाग तो परीक्षा को लेकर जान लीजिये ये बड़ा अपडेट

BPSC की 68वीं सिविल सेवा परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेज़ अपलोड करने का आख़िरी मौक़ा

BPSC TRE-3 के एडमिट कार्ड में फोटो या हस्ताक्षर साफ नहीं है तो परीक्षा केंद्र पर ले जायें ये काग़ज़ात

BPSC के तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में 16 मार्च की परीक्षा कैंसिल

बिहार के आईटीआई कॉलेजों में वाइस प्रिंसिपल पदों पर निकली इतनी वैकेंसी, 25 मार्च से आवेदन

3 thoughts on “BPSC TRE-2 के वर्ग 6-8 में पूछे गये सामाजिक अध्यन के प्रश्नों के उत्तर

  1. Dear Sir,
    3 Objected Answer of 6-8 bpsc Tre 2.0 Exam dated..10.12.2023.
    Booklet Set no…(D)
    Q..118
    Q..124 &
    Q..135

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

बिहार-बंगाल सीमा पर वर्षों से पुल का इंतज़ार, चचरी भरोसे रायगंज-बारसोई

अररिया में पुल न बनने पर ग्रामीण बोले, “सांसद कहते हैं अल्पसंख्यकों के गांव का पुल नहीं बनाएंगे”

किशनगंज: दशकों से पुल के इंतज़ार में जन प्रतिनिधियों से मायूस ग्रामीण

मूल सुविधाओं से वंचित सहरसा का गाँव, वोटिंग का किया बहिष्कार

सुपौल: देश के पूर्व रेल मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री के गांव में विकास क्यों नहीं पहुंच पा रहा?