बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अयोजित अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के दौरान बिहार के सहरसा में किसी और की जगह परीक्षा देने आई लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
मामला सहरसा के वीआईपी रोड स्थित +2 मनोहर उच्च विद्यालय का है जहां शुक्रवार को एक लड़की दूसरी परीक्षार्थी की जगह पर परीक्षा देने पहुंची थी। बायोमेट्रिक द्वारा जांच करने पर पता चला कि परीक्षा हॉल में बैठी लड़की किसी अन्य अभ्यर्थी के नाम पर परीक्षा दे रही है।
Also Read Story
+2 मनोहर उच्च विद्यालय पर मौजूद केंद्र अधीक्षक ने पुलिस को लिखित शिकायत दी जिसके बाद लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार की गई लड़की झारखंड के बोकारो जिले की रहने वाली है।
इस मामले में पुलिस अधिकारी श्रीराम सिंह सिंह ने बताया, “बीपीएससी द्वारा जो आज अध्यापक भर्ती परीक्षा थी, उसी में मनोहर उच्च विद्यालय से सूचना मिली कि एक परीक्षार्थी जो लड़की है, किसी दूसरी परीक्षार्थी की जगह परीक्षा दे रही थी। वहां के केंद्र अधीक्षक द्वारा इस मामले का लिखित आवेदन दिया गया है। इसमें प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।