Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

BPSC TRE 2.0: वर्ग 9-10 में पूछे गये सामाजिक विज्ञान विषयों के प्रश्नों के उत्तर

8 दिसंबर को शिक्षा विभाग के अंतर्गत आनेवाले स्कूलों और पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत आनेवाले स्कूलों के वर्ग 9-10 के लिए तथा अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत आनेवाले स्कूलों के वर्ग 6-10 के लिये विभिन्न विषयों की परीक्षा का आयोजन किया गया।

syed jaffer imam Reported By Syed Jaffer Imam |
Published On :
answers to questions on social science subjects asked in class 9 10 of bpsc tre

8 दिसंबर को शिक्षा विभाग के अंतर्गत आनेवाले स्कूलों और पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत आनेवाले स्कूलों के वर्ग 9-10 के लिए तथा अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत आनेवाले स्कूलों के वर्ग 6-10 के लिये विभिन्न विषयों की परीक्षा का आयोजन किया गया।


शुक्रवार को हिन्दी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, अरबी, फारसी, बांग्ला, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत तथा कम्प्यूटर विषयों के लिए परीक्षा हुई।

Also Read Story

BPSC TRE-3 में भाग लेने से पहले पढ़ लें ये निर्देश, वरना परीक्षा में बैठने से हो जायेंगे वंचित

BPSC TRE-3 के लिये 17 जुलाई से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे अभ्यर्थी

BPSC TRE-3: 19-21 जुलाई को एक पाली और 22 जुलाई को दो पाली में होगी परीक्षा

BPSC TRE-3 परीक्षा 19-22 जुलाई को, 28 जून को हेडमास्टर पदों के लिये परीक्षा

BPSC TRE-2 में बहाल बिहार से बाहर के डेढ़ दर्जन शिक्षकों की गई नौकरी, CTET-STET में नहीं थे उत्तीर्ण

नीट रिजल्ट विवाद: कांग्रेस ने की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग

NEET UG परीक्षा का रिज़ल्ट जारी, बिहार के 7 छात्र टॉप-100 में

BPSC TRE-3: गेस्ट टीचर के लिया दोबारा खुला पोर्टल, 10 जून तक कर सकेंगे आवेदन

पटना हाइकोर्ट ने BPSC के तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा पर लगाई रोक

वर्ग 9-10 में पूछे गये सामाजिक विज्ञान विषय के सवालों के जवाब

इतिहास

H-1. अकबर की अंतिम विजय कौन-सी थी?
(A) असीरगढ़
(B) गोंडवाना
(C) गुजरात
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं


उत्तर- (A) असीरगढ़

H-2. इबादत खाना का निर्माण अकबर ने कहाँ करवाया था?
(A) फतेहपुर सीकरी
(B) आगरा
(C) दिल्ली
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) फतेहपुर सिकरी
H-3. प्लासी युद्ध के समय मुगल शासक कौन था?
(A) आलमगीर द्वितीय
(B) शाह आलम द्वितीय
(C) अकबर द्वितीय
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) आलमगीर द्रितीय

H-4. बक्सर के युद्ध के समय बंगाल का गवर्नर कौन था?
(A) क्लाइव
(B) हॉलवेल
(C) वैंसिटार्ट
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) वेन्सिटार्ट

H-5. बक्सर युद्ध के समय पटना में अंग्रेजी कम्पनी का प्रभारी कौन था?
(A) बेरेलस्ट
(B) एलिस
(C) हॉलवेल-
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
H-6. फैज़ाबाद (अयोध्या) में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?
(A) मौलवी अहमदुल्ला
(B) खान बहादुर
(C) लियाकत अली
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) मौलवी अहमदुल्लाह

H-7. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना के समय भारत का वायसराय कौन था?
(A) कर्जन
(B) डफरिन
(C) रिपन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B) डफरिन

H-8. सर्वप्रथम भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का विभाजन किस वर्ष हुआ था?
(A) 1909
(B) 1905
(C) 1907
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(C) 1907

H-9. किस वर्ष मुजफ्फरपुर बम काण्ड हुआ था?
(A) 1909
(B) 1907
(C) 1908
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) 1908

H-10. डांडी यात्रा में गाँधीजी के साथ कितने स्वयंसेवियों ने प्रतिभाग किया था?
(A) 87
(B) 98
(C) 78
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) 78

H-11. गदर पार्टी की स्थापना किस स्थान पर हुई थी?
(A) भरलांटा
(B) बर्लिन
(C) सैन फ्रांसिस्को
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) सैन फ्रांसिस्को

H-12. किस तिथि को संविधान सभा की पहली बैठक हुई थी?
(A) 14 दिसम्बर, 1946
(B) 5 दिसम्बर, 1946
(C) 9 दिसम्बर, 1946
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) 9 दिसंबर, 1946

H-13. 1826 में सर्वप्रथम हड़प्पा के सम्बन्ध में किसने उल्लेख किया था?
(A) जॉन मार्शल
(B) चार्ल्स मेसन
(C) अलेक्जेंडर कनिंघम
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) चार्ल्स मेसन

H-14. किस हड़प्पा स्थल से लकड़ी को कुरेदकर नाली बनाने का साक्ष्य मिलता है?
(A) रोपड़
(B) लोभल
(C) कालीबंगन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर : (C) कालीबंगन

H-15. किस मौर्य शासक को ‘सैन्ड्रोकोटस’ के रूप में सम्बोधित किया गया?
(A) अशोक
(B) चन्द्रगुप्त मौर्य
(C) बिन्दुसार
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (B) चन्द्रगुप्त मौर्य

H-16. अपने शासन के किस वर्ष में अशोक ने बोधगया की यात्रा की?
(A) 11वें
(B) 9वें
(C) 10वें
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (C) 10वें

H-17. किस अभिलेख में अशोक त्रि-रत्न में विश्वास प्रकट करता है?
(A) मस्की
(B) भानु
(C) जौगढ़
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (B) भाब्रु
H-18. मौर्यकाल में ‘वार्ता’ क्या था?
(A) कृषि कार्य
(B) अधिकारी भ्रमण
(C) पशुपालन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (D) उपयुर्क्त में से एक से अधिक

H-19. मौर्यकाल में ‘रूपाजीवा’ क्या था?
(A) दासप्रथा
(B) व्यापार और वाणिज्य
(C) पशुपालन और कृषि
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

H-20. कौटिल्य कितने प्रकार के दासों का उल्लेख करता है?
(A) 9
(B) 7
(C) 8
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (A) 9

H-21. मौर्य प्रशासन में ‘संग्रहण’ किस क्षेत्र से सम्बन्धित था?
(A) न्याय
(B) भू-राजस्व
(C) धर्म
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

H-22. किस चरण को ‘पुनर्जागरण काल’ कहा जाता है?
(A) 14वीं-16वीं शताब्दी
(B) 12वीं-14वीं शताब्दी
(C) 13वीं-15वीं शताब्दी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (A) 14वीं से 16वीं शताब्दी

H-23. पुनर्जागरण काल का माइकलएंजेलो कौन था?
(A) चित्रकार
(B) धर्म-सुधारक
(C) तानाशाह
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (A) चित्रकार

H-24. हर्ष का प्रधान सचिव कौन था?
(A) सिंहनाद
(B) अवन्ती
(C) भण्डि
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (C) भण्डि

H-25. भास्करवर्मन ने किसे राजदूत बनाकर हर्षवर्धन के पास भेजा?
(A) हंसवेग
(B) माघवगुप्त
(C) शरभकेतू
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (E) उपयुर्क्त में से कोई नहीं

H-26. हर्ष के काल में कौन-सा अधिकारी ‘चाट एवं भाट’ कहलाता था?
(A) पुलिस
(B) राजस्व
(C) सैन्य
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
H-27. किस चोल शासक ने सर्वप्रथम सम्पूर्ण ‘द्रविड़ प्रदेश’ को विजित किया?
(A) प्रान्तक प्रथम
(B) राजराज प्रथम
(C) विजयलय
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

H-28. किस चोल शासक ने सिंहल नरेश महेन्द्र पंचम को पराजित किया था?
(A) राजराज प्रथम
(B) आदित्य प्रथम
(C) राजेन्द्र प्रथम
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (A) राजराजा प्रथम
H-29. ‘फ्लाइंग शटल’ का आविष्कार किसने किया?
(A) अन्नाहम डाबीं
(B) आर्कराइट
(C) जॉन के
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (C) जॉन के

H-30. किस वर्ष लीवरपूल और मैनचेस्टर के मध्य जॉर्ज स्टीफेंसन ने रेलवे चलायी?
(A) 1833
(B) 1826
(C) 1829
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (E) उपयुर्क्त में से कोई नहीं

H-31. ‘द वेल्थ ऑफ नेशन्स’ किसकी रचना है?
(A) ऐडम स्मिथ
(B) डेविड रिकाडाँ
(C) मैक्यावेली
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (A) एडम स्मिथ

H-32. ‘टाइद’ क्या था?
(A) धार्मिक कर
(B) नमक कर
(C) कृषि कर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (D) उपयुर्क्त में से एक से अधिक

H-33. ‘डिस्कोर्स ऑन इनिकालिटी’ (सेकंड डिस्कोर्स) किसने लिखा?
(A) रूसो
(B) मोन्टेस्क्यू
(C) वॉल्टेयर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (A) रूसो

H-34. किस द्वीप पर नेपोलियन बोनापार्ट का जन्म हुआ था?
(A) सेंट हेलेना
(B) कॉर्सिका
(C) एल्बा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (B) कॉर्सिका

H-35. ‘द स्पिरिट ऑफ द लॉ’ नामक प्रसिद्ध पुस्तक किसने लिखी?
(A) मोन्टेस्क्यू
(B) डीड्रो
(C) रूसो
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (A) मॉन्टेस्क्यू
H-36. कुतुबुद्दीन ऐबक ने किस मूल्य पर इल्तुतमिश को खरीदा था?
(A) दो लाख जीतल
(B) पचास लाख जीतल
(C) एक लाख जीतल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

 

H-37. किस वर्ष इल्तुतमिश को बगदाद के खलीफा द्वारा मान्यता प्राप्त हुई?
(A) 1229
(B) 1227
(C) 1228
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (A) 1229

H-38. किस सुल्तान के शासनकाल में एक नया पद ‘नाइव-ए-मुमलिकत’ सृजित किया गया?
(A) नासिरुद्दीन महमूद
(B) बहराम शाह
(C) अलाउद्दीन मसूद शाह
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (B) बहराम शाह

H-39. बलबन को सर्वप्रथम किस दायित्व के निर्वहन हेतु नियुक्त किया गया था?
(A) खास-दार
(B) अमीर-ए-शिकार
(C) अमीर-ए-हाजिब
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(B) अमीर-ए-शिकार

H-40. दिल्ली के किस सुल्तान ने अपने जीवनकाल में ही अपना मकबरा बनवा लिया था?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) इल्तुतमिश
(C) बलबन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (B) इल्तुतमिश

राजनिति शास्त्र

P-1. भारत में, मतदान की आयु 21 वर्ष से कम फर 18 वर्ष, निम्नलिखित में से किस एक संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा की गई?
(A) 74वाँ
(B) 61वाँ
(C) 65वाँ
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B) 61वाँ

P-2. भारत का निर्वाचन आयोग
(A) को 25 जनवरी, 1950 को स्थापित किया गया
(B) एक स्वायत्त निकाय है।
(C) एक संवैधानिक निकाय है
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

P-3. मौलिक रूप से, भारतीय संविधान द्वारा कितने मौलिक अधिकारों को मान्यता दी गई?
(A) दस
(B) छ:
(C) सात
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) सात

P-4. राजनीतिक दल का कार्य है
(A) राजनीतिक शक्ति पर कब्जा करना
(B) जनमत जुटाना
(C) नीति विकल्प प्रदान करना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

P-5. भारत का राजधर्म है
(A) जैन
(B) हिन्दू
(C) बौद्ध
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

P-6. संविधान के अन्तर्गत, भारतीय नागरिक को निम्नलिखित में से कौन-सी स्वतंत्रता प्राप्त नहीं है?
(A) देश के किसी भी भाग में निवास करने की स्वतंत्रता
(B) भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
(C) संप व समुदाय बनाने की स्वतंत्रता
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

P-7. काँग्रेस पार्टी द्वारा ‘गरीबी हटाओ’ का नारा निम्नलिखित में से किस लोकसभा चुनाव में दिया गया?
(A) 1971 में
(B) 1977 में
(C) 1967 में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) 1971 में

P-8. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?
(A) भारत का राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) मंत्रिमण्डल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) भारत का राष्ट्रपति

P-9. आधुनिक समय में किस देश ने सर्वप्रथम महिलाओं को मतदान का अधिकार प्रदान किया?
(A) यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका
(B) इंग्लैण्ड
(C) न्यूजीलैण्ड
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) न्यूजीलैण्ड

P-10. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्रीय राजनीतिक दल नहीं है?
(A) हरियाणा विकास पार्टी
(B) नैशनल कॉन्फरेन्स
(C) इंडियन नैशनल लोक दल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

P-11. 1980 में किस देश ने श्वेत अल्पसंख्यक शासन से स्वतंत्रता प्राप्त की?
(A) फिजी
(B) जिम्बाब्वे
(C) बेल्जियम
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B) जिम्बाब्वे

P-12. प्रजातंत्र के विरुद्ध कौन-सा वैध तर्क नहीं है?
(A) इससे देरी होती है
(B) यह अस्थिरता की ओर ले जाता है
(C) यह भ्रष्टाचार की ओर ले जाता है
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

P-13. कौन-सा देश सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार का अनुसरण नहीं करता है?
(A) सऊदी अरब-
(B) एस्टोनिया
(C) फ़िजी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

P-14. संविधान सभा की प्रथम बैठक की अध्यक्षता किसने की?
(A) सच्चिदानन्द सिन्हा
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) सच्चिदानन्द सिन्हा

P-15. भारत एक प्रजातांत्रिक गणराज्य है, क्योंकि भारतीय संविधान ने व्यवस्था की है
(A) निर्वाचित संसद की
(B) निर्वाचित राष्ट्रपति की
(C) वयस्क मताधिकार की
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

P-16. सरकार के विभिन्न अंगों में शक्तियों की साझेदारी को कहा जाता है
(A) शक्तियों का विकेन्द्रीकरण
(B) शक्तियों का विभाजन
(C) शक्तियों का पृथक्करण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) शक्तियों का विकेन्द्रीकरण

P-17. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
(A) एक बहुसदस्यीय निकाय है
(B) एक सांविधिक निकाय है
(C) 1993 में स्थापित हुआ था-
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

P-18. ‘संवैधानिक उपचारों के अधिकार’ को किसने हमारे संविधान का ‘हृदय और आत्मा’ पुकारा है?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) महात्मा गाँधी
(C) डॉ. बीआर अम्बेडकर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) डॉ० बी० आर० अम्बेडकर

P-19. किस वर्ष श्रीलंका एक स्वतंत्र देश के रूप में अस्तित्व में आया?
(A) 1946
(B) 1949
(C) 1956
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

P-20. ग्राम सभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु है
(A) 25 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B) 21 वर्ष

P-21. राज्यसभा का कार्यकाल है
(A) यह एक स्थायी सदन है
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) यह एक स्थायी सदन है

P-22. कौन-सा संविधान संशोधन अधिनियम लोक सभा एवं राज्य विधान सभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटों के आरक्षण की व्यवस्था करता है?
(A) 73वाँ
(B) 106वाँ
(C) 128वाँ
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) 128वाँ

P-23. निर्वाचक फोटो पहचान-पत्र को भारत में किस वर्ष लागू किया गया?
(A) 2004
(B) 1991
(C) 1989
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

P-24. संघ तथा राज्यों के बीच विधायी शक्तियाँ के विभाजन में, संघ अधिक शक्तिशाली है, क्योंकि
(A) इसके पास अवशेष शक्तियाँ हैं
(B) इसके पास अधिक संख्या में शक्तियाँ हैं
(C) इसके पास महत्त्वपूर्ण शक्तियाँ है
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

P-25. भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई
(A) 1998 में
(B) 1951 में
(C) 1980 में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) 1980 में

P-26. भारत में, मतदान व्यवहार को प्रभावित करने वाला सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण कारक है
(A) जाति
(B) भाषा
(C) धर्म
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

P-27. भारतीय संसद में शमिल होते हैं
(A) राष्ट्रपति, लोक सभा एवं राज्य सभा
(B) लोक सभा एवं राष्ट्रपति
(C) लोक सभा एवं राज्य सभा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) राष्ट्रपति, लोक सभा एवं राज्य सभा

P-28. भारत के प्रधानमंत्री का कार्यकाल है
(A) अनिश्चित
(B) राष्ट्रपति की इच्छा-पर्यन्त
(C) जब तक उसे लोक सभा के सदस्यों के बहुमत का समर्थन प्राप्त हो
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) जब तक उसे लोक सभा के सदस्यों के बहुमत का समर्थन प्राप्त हो

P-29. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद यह व्यवस्था करता है कि ‘निर्वाचनों का अधीक्षण, निर्देशन और नियंत्रण निर्वाचन आयोग में निहित होगा’?
(A) 329
(B) 324
(C) 289
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B) 324

P-30. निम्नलिखित में से कौन-से राज्य-समूह में प्रत्येक राज्य की लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 40 से अधिक है?
(A) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु
(B) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार
(C) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल

P-31. ‘सूचना का अधिकार अधिनियम’ को भारतीय संसद द्वारा पारित किया गया वर्ष
(A) 2005 में
(B) 2009 में
(C) 1986 में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(A) 2005 में

उत्तर- (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

P-32. ग्राम पंचायत निम्नलिखित में से किसके प्रति उत्तरदायी है?
(A) खण्ड विकास अधिकारी
(B) पंचायत समिति
(C) जिला परिषद्
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) खण्ड विकास अधिकारी

P-33. न्यायाधीश एमएम पुंछी आयोग का सम्बन्ध है
(A) स्थानीय स्वशासन से
(B) निर्वाचन सम्बन्धी सुधारों से
(C) केन्द्र राज्य सम्बन्धों से
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) केन्द्र राज्य सम्बन्धों से

P-34. संघीय व्यवस्था में आवश्यक है
(A) संविधान की सर्वोच्चता
(B) लिखित संविधान
(C) कठोर संविधान
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

P-35. भारत में, मंत्रिपरिषद् में शामिल होते हैं
(A) उप-मंत्री
(B) कैबिनेट मंत्री
(C) राज्य मंत्री
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

P-36. पंचायती राज से सम्बन्धित संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में शामिल हैं
(A) 33 विषय
(B) 29 विषय
(C) 18 विषयः
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B) 29 विषय

P-37. वर्तमान में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) न्यायमूर्ति अरुण कुमार मिश्रा
(B) न्यायमूर्ति रंगनाथ मिश्रा
(C) न्यायमूर्ति जे एस वर्मा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A) न्यायमूर्ति अरुण कुमार मिश्रा

P-38. जब विधायिका का सामान्य कार्यकाल समाप्त होने से पूर्व चुनाव होता है, तो इसे कहा जाता
(A) आम चुनाव
(B) मध्य-अवधि चुनाव
(C) उप-चुनाव
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B) मध्य-अवधि चुनाव

P-39. एक प्रजातांत्रिक सरकार बेहतर सरकार है, क्योंकि
(A) यह नागरिकों की गरिमा को बढ़ाती है
(B) यह अधिक उत्तरदायी है
(C) यह निर्णय निर्माण की गुणवत्ता में सुधार करती है
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

P-40. मंडल आयोग के बारे में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(A) इसकी सिफारिशों को 1990 में लागू किया गया।
(B) इसकी अध्यक्षता बीपी मंडल द्वारा की गयी।
(C) इसने अपनी रिपोर्ट 1980 में प्रस्तुत की।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

सैयद जाफ़र इमाम किशनगंज से तालुक़ रखते हैं। इन्होंने हिमालयन यूनिवर्सिटी से जन संचार एवं पत्रकारिता में ग्रैजूएशन करने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया से हिंदी पत्रकारिता (पीजी) की पढ़ाई की। 'मैं मीडिया' के लिए सीमांचल के खेल-कूद और ऐतिहासिक इतिवृत्त पर खबरें लिख रहे हैं। इससे पहले इन्होंने Opoyi, Scribblers India, Swantree Foundation, Public Vichar जैसे संस्थानों में काम किया है। इनकी पुस्तक "A Panic Attack on The Subway" जुलाई 2021 में प्रकाशित हुई थी। यह जाफ़र के तखल्लूस के साथ 'हिंदुस्तानी' भाषा में ग़ज़ल कहते हैं और समय मिलने पर इंटरनेट पर शॉर्ट फिल्में बनाना पसंद करते हैं।

Related News

BPSC के ‘बिहार कृषि सेवा’ परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का 5 जून से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

BPSC ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर पदों के लिये 29 मई तक आवेदन, हाइकोर्ट के आदेश के बाद दोबारा खुला पोर्टल

15 मई तक आयेगा बिहार कृषि सेवा और BPSC ड्रग इंस्पेक्टर परीक्षा का रिज़ल्ट

BPSC द्वारा आयोजित ‘बिहार कृषि सेवा’ के विभिन्न पदों के लिये हुई परीक्षा का फाइनल उत्तर जारी

BPSC TRE समेत अन्य परीक्षा के लिये दो बार करना पड़ा है पेमेंट, तो ऐसे मिलेगा पैसा वापस

BPSC TRE-3: इस तारीख को होगी रद्द हुई परीक्षा, BPSC ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर

UPSC सिविल सर्विसेज़ परीक्षा में 1,016 सफल, आदित्य श्रीवास्तव बने टॉपर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

दशकों से एक पुराने टूटे पुल के निर्माण की राह तकता किशनगंज का गाँव

क्या पूर्णिया के गाँव में मुसलमानों ने हिन्दू गाँव का रास्ता रोका?

बिहार में जीवित पेंशनधारियों को मृत बता कर पेंशन रोका जा रहा है?

शादी, दहेज़ और हत्या: बिहार में बढ़ते दहेज उत्पीड़न की दर्दनाक हकीकत

किशनगंज: एक अदद सड़क को तरसती हजारों की आबादी