मुजफ्फरपुर में एक 60 वर्षीय महिला 13 महीने में 8 बार माँ बन गयी। जी हाँ, चौंकिए मत, ये बिहार है, यहाँ योजनाओं की आड़ में कुछ भी हो सकता है।
Also Read Story
दरअसल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत माँ बनने वाली महिलाओ को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का एक घोटाला मुज़फ़्फ़रपुर में सामने आया है।
ऐसे ही और भी कई महिलाओं के खातों में प्रोत्साहन राशि डालकर पैसे का निकासी कर ली गयी है। जबकि उन लाभुक महिलाओं को एक बार भी पैसा नही मिला है।
ताज़ा मामला जिले के मुसहरी प्रखण्ड की 60 वर्षीय महिला शांति देवी का है। जिनके खाते में एक बार नहीं बल्कि 13 महीने के भीतर 8 बार 1400 रुपये की राशि भेजी गई है।
पहली बार 3 जुलाई 2019 को स्वास्थ्य विभाग ने 1400 रुपये खाते में भेजा। 3 जुलाई 2019 को ही शांति देवी के खाते में फिर से दोबारा 1400 रुपये भेजे गये। यानि एक ही तारीख में दो बार स्वास्थ्य विभाग ने राशि भेजी। इसके बाद यह सिलसिला चलता रहा और हर 3 महीने पर खाते में 1400 रुपये की राशि आती रही।
कुल मिलाकर 3 अगस्त तक 11400 रुपये महिला के खाते में आ चुके हैं। लेकिन पूरी कहानी सिर्फ इतनी सी नहीं है, हैरानी की बात ये भी है कि शांति देवी को एक बार भी रुपये नहीं मिले क्योंकि इनके खाते में पैसे क्रेडिट होने के अगले दिन ही सारे रुपये निकाल भी लिए गये। जबकि बुजुर्ग महिला शांति देवी को इसकी खबर तक नहीं है।
इस खबर की तहकीकात में जब हम सीएसपी केंद्र पहुंचे तो वहां के संचालक फरार मिले। वहां मौजूद एक महिलाकर्मी ने मशीन खराब होने और संचालक के गैरहाजिर होने की बात कही।
मुसहरी स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर उपेंद्र चौधरी ने बताया कि वो मामले की जांच कर रहे हैं। प्रथमदृष्टया उन्होंने माना इस मामले में मिली भगत से गड़बड़ी की गई है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।