योगा गुरु के रुप में मशहूर बाबा रामदेव बीते दिनों से डॉक्टरों और एलोपैथिक दवाओं पर विवादित बयानों देने से खूब चर्चा में बने हुए है। अब 27 मई, गुरुवार को एक वीडियो सामने आया जिसमें बाबा कहते दिख रहे कि ‘खैर अरेस्ट तो उनका कोई बाप भी नहीं कर सकता स्वामी रामदेव को’। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर विवाद काफी बढ़ गया है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग नाराज है तो कुछ रामदेव का मजाक बना रहे हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव जाप सुप्रीमो पप्पू यादव और TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने तो रामदेव के साथ-साथ सरकार के ऊपर भी निशाना साध दिया है।
बाबा जी ने 40 सेकेंड के वीडियो में दिया विवादित बयान
इन दिनों से एलोपैथ और डॉक्टरों पर विवादित बयान देने के बाद बाबा रामदेव काफी चर्चा में बने हुए है। इससे पहले बाबा ने एलोपैथी को ‘स्टूपिड साइंस’ बताने के बाद अपना बयाना वापस लिया था। इसी बीच इंडियन मेडिकल असोसिएशन (IMA) उत्तराखंड ने रामदेव को 1 हजार करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस भेजा है। शायद इसी मसले पर बाबा सोशल मीडिया पर वायरल 40 सेकेंड के वीडियो में कहते दिखते हैं, ‘खैर अरेस्ट तो उनका कोई बाप भी नहीं कर सकता स्वामी रामदेव को… लेकिन शोर मचा रहे हैं…कि क्विक अरेस्ट स्वामी रामदेव… कभी कुछ चला देते हैं…कि …ठग रामदेव…कभी महाठग रामदेव…कभी गिरफ्तार रामदेव…चलाते रहे हैं…चलाने दो। अब तो अपने लोगों को भी प्रेक्टिस हो गई है ट्रैंड चलाने की’।
Also Read Story
पप्पू यादव और महुआ मोइत्रा ने उड़ाया मजाक
इस बायन पर पप्पू यादव ने अपने ट्वीटर एकाउंट से सीधा हमला बोला बाबा पर और बिना नाम लिये सरकार के नेताओं पर तंज कस दिया है। पप्पू ने लिखा कि ‘धंधा में जब बाप ही साझेदार हो तो गिरफ्तार कौन करेगा?’
दूसरी तरफ टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा ने बाबा की चुटकी ली और हंसी उड़ाते हुए लिखा कि ‘भाई और बाप तो विपक्ष को गिरफ्तार करने में व्यस्त है।‘
इस बयान से शुरु हुआ था वबाल
असल में इससे पहले सोशल मीडिया पर वायरल वीड़ियो में बाबा रामदेव ने एलोपैथी को स्टूपिड साइंस बताया था। उन्होंने टिप्पणी की थी कि अगर एलोपैथी इतनी ही अच्छा है तो डॉक्टरों को बीमार नहीं होना चाहिए। जिसके बाद बाबा की काफी आलोचना हुई और स्वास्थ मंत्री हर्षवर्धन ने एलोपैथी के बारे में दिए गए बाबा के बयान को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि उन्हें इसे वापस लेना चाहिए। जिसके बाद रामदेव ने बयान वापस ले लिया था और हर्षवर्धन ने अपने ट्वीटर एकांउट पर इसकी जानकारी को शेयर भी किया था।
1 हजार करोड़ का मुकदमा ठोका जाएगा रामदेव पर
इंडियन मेडिकल एशोसिएसन (आईएमए) ने बाबा को नोटिस भेजा और कहा कि बाबा के बयानों से संगठन से जुड़े डॉक्टरों की छवी को ठेस पहुंची है। आईएमए ने चेतावनी दी है कि बाबा अपने बयानों के लिए 15 दिनों के अंदर वे मांफी मांगे। जिस तरह से उनके बयान वीडियो में वायरल हुए है उसी तरह से बाबा रामदेव मांफी मांगने का वीडियो भी प्रचारित करें और लिखित में मांफी मांगे। वरना उनके खिलाफ 1000 करोड़ रुपए का दावा ठोका जाएगा।
बाबा बोले थे ‘विदआउट एनी डिग्री आइ एम अ डॉक्टर!’
बाबा रामदेव के विवादित बयानों का सिलसिला एलोपैथी तक सीमित नहीं है।
एक वायरल वीडियो में तो वो डॉक्टरों का मजाक बनाते हुए सुनाई दिए। बाबा ने एक योग शिविर में किसी से बातचीत का हवाला देते हुए बोला कि… तीसरा बोला ‘मुझे डॉक्टर बनना है टर….टर…टर बनना है’ कहते हुए तंज कसते हुए दिखाई दे रहे है। इसके अलावा वीडियो में वो दावा कर रहे हैं ‘कि 1 हजार डॉक्टर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बावजूद मर गए, वो अपने आप को ही नहीं बचा पाए। तो मैने कहा कि डाक्टर बनना है तो स्वामी रामदेव जैसा बनो जिसके पास में कोई डिग्री ही नहीं है। विदआउट एनी डिग्री और डिग्निटी आइ एम आ डॉक्टर!’
जिसके बाद ये वीडियों भी खूब वायरल हुआ।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।