किशनगंज जिला निबंधन कार्यालय के सभी कंप्यूटर कर्मियों को राज्य निबंधन विभाग द्वारा एकाएक मौखिक तौर पर ट्रांसफर पोस्टिंग किये जाने के विरोध में सभी कर्मी रजिस्ट्री के कार्यों को बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।
किशनगंज जिला सहित ठाकुरगंज और बहादुरगंज प्रखंड निबंधन कार्यालय के कंप्यूटर कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से रजिस्ट्री कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है। इससे आम नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है।
Also Read Story
कंप्यूटर ऑपरेटरों का कहना है कि सरकार द्वारा तुगलकी फरमान जारी कर देने से सभी कर्मी आहत हैं। कर्मियों ने कहा कि कल तक सभी नियमित रूप से कार्य कर रहे थे। लेकिन विभाग का एकाएक स्थानांतरण का फरमान जारी हो गया जबकि स्थानांतरण से संबंधित कोई पत्र जारी नहीं हुआ है। कर्मचारियों का कहना है कि पूर्व में स्थानांतरण पत्र जारी होता रहा है इस जब तक जब तक लिखित स्थानांतरण पत्र प्राप्त नहीं होता है, तब तक कोई कर्मचारी कहीं नहीं जाने वाला।
किशनगंज निबंधन कार्यालय में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर शिव शंकर कहते हैं, “पूर्व में जब भी ट्रांसफर हुआ है तो आधिकारिक पत्र आया है। अगर आधिकारिक पत्र नहीं मिलेगा, तो हम नये दफ्तर में ये कैसे बता पायेंगे कि हमारा ट्रांसफर नये दफ्तर में हुआ है।”
“हमारी मांग बस इतनी है कि पत्र जारी कर दिया जाए। ट्रांसफर लेने में हमें कोई दिक्कत नहीं। विभाग जहां ट्रांसफर करेगा, हम वहां चले जाएंगे, लेकिन हमें आधिकारिक पत्र चाहिए,” उन्होंने कहा।
किशनगंज के साथ साथ अररिया के कार्यालय में कार्यरत ऑपरेटरों को भी ट्रांसफर का आदेश मिला है। इसको लेकर उन्होंने जिला निबंधक को पत्र लिखकर कहा है कि अचानक एक्साइज विभाग की वेबसाइट पर एक आदेश अपलोड कर दिया गया कि 31 जनवरी तक नये आफिस से कार्यभार संभालना है। उन्होंने आगे लिखा कि ट्रांसफर के लिए नियम के तहत ट्रासंफर लेकर जारी किया जाना चाहिए।
ट्रांसफर लेटर जारी नहीं करने को लेकर कम्प्यूटर आपरेटरों ने मुख्य सचिव के.के. पाठक पर आरोप लगाया कि उनके द्वारा मनमाना तरीका अपनाते हुए पूरे बिहार में निबंधन कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर को ट्रांसफर कर दूर-दूर के इलाके में भेजा गया है।
उन्होंने कहा कि उनके आदेश को वे लोग खारिज करते हुए कार्य का बहिष्कार कर रहे हैं। जब तक आॅपरेटरों मांग नहीं पूरी होगी तब तक वे लोग हड़ताल जारी रखेंगे।
उधर, ऑपरेटरों की हड़ताल से निबंधन कार्यालय में कामकाज ठप रहा और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। दूरदराज के इलाकों से निबंधन कराने आये लोगों को खाली न हाथ लौटना पड़ा। लोगों ने कहा कि बहुत दूर से जमीन का निबंधन करवाने आये थे। पैसे की जरूरत के कारण जमीन बेचकर निबंधन करवाने आये थे। घंटों कार्यालय का चक्कर काटना पड़ा, लेकिन निबंध नहीं हो पाया।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।