Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

अररिया में काल बन रहे हाईटेंशन बिजली के तार

अररिया जिले में हाइटेंशन तार लोगों के लिए गले की फांस बनता जा रहा है। यहां अक्सर हाईटेंशन तार की चपेट में आकर लोगों की जान जा रही है।

Meraj Reported By Meraj Khan |
Published On :
Araria High tension Wire

अररिया जिले (Araria News) में हाइटेंशन तार (High Tension Wire) लोगों के लिए गले की फांस बनता जा रहा है। यहां अक्सर हाईटेंशन तार की चपेट में आकर लोगों की जान जा रही है।


ताजा घटना सात फरवरी की है, जिसमें अररिया के शिवपूरी (Shivpuri) में हाईटेंशन तार की चपेट में आकर बस का खलासी बुरी तरह झुलस गया था और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी। मृतक की पहचान पलासी के हसनपुर निवासी वीरेंद्र कुमार के रूप में की गई थी।

Also Read Story

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पटना में बिहार डिजिटल मीडिया समिट का आयोजन

दिल्ली व गुजरात में हादसे का शिकार हुए कटिहार के दो मज़दूरों की मौत

अररिया में एक करोड़ रुपये के प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

बिहार में इन 26 प्रखंडों में बनेंगे 30 बेड वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, निर्माण के लिए टेंडर निकला

कोलकाता की डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध की गूंज पूर्णिया तक

कटिहार: बिहार-बंगाल सीमा के नज़दीक बेपटरी हुई पेट्रोल से भरी मालगाड़ी, बड़ा हादसा टला

पूर्णिया: स्कूल शौचालय में ताला बंद होने से दो बच्चियों की मौत के बाद प्रधानाध्यापक निलंबित

पूर्णिया जिला परिषद अध्यक्ष वाहिदा सरवर के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव

पूर्णिया में अपराधियों ने टोटो चालक को दागी 7 गोलियां

Araria High tension Wire Shivpuri

वह एक शादी समारोह में बस के साथ अररिया नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी में आया था। यहां बस की छत पर कुछ सामान रख रहा था, इसी दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आकर झुलस गया था।


हाइटेंशन तार से झुलस कर मरने की ये कोई पहली घटना नहीं है।

पिछले साल अगस्त में जिले के के पलासी प्रखंड (Palasi News) क्षेत्र अंतर्गत धरमगंज पंचायत के डकैता गांव वार्ड संख्या 13 में काम करने के दौरान एक मजदूर करंट की चपेट में आ गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। मृतक का नाम पंकज कुमार शर्मा था और वह पेशे से मजदूर था। घटना के दिन वह छत पर काम कर रहा था। तभी बिजली के तार से उसे करंट लग गया और जान चली गई।

इससे पहले पिछले साल जुलाई में रानीगंज प्रखंड (Raniganj News) क्षेत्र अंतर्गत बसेटी के समीप 11 हजार वोल्ट करंट दौड़ते तार की चपेट में आकर बस का खलासी झुलस गया था। उसे इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल ला जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम अमित कुमार था और वह दिल्ली के तिमारपुर का रहने वाला था।

Araria High tension Wire Raniganj

बस के चालक के मुताबिक, बस अररिया के बैरगाछी से दिल्ली तक सवारी लेकर आती-जाती है। बस यात्री लाने के लिए रानीगंज के बसेटी गई हुई थी, तभी वहां बिजली के तार की चपेट आने से उसकी मौत हो गई।

पिछले साल दिसंबर में जिले के फारबिसगंज प्रखंड (Forbesganj News) की पीपरा पंचायत बिजली का नंगा तार खेत में गिर गया था जिससे आठ बीघा खेत में धान की पकी हुई फसल जलकर राख हो गई थी। करंट के चलते अपनी फसल खो देने वाले किसान चन्दन साह के अनुसार, खेत से होकर नंगे हाईटेंशन तार गुजरते हैं, जो काफी जर्जर हो चुके हैं। ये टूटकर गिर जाते हैं जिससे ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। तार को कवर करने की जरूरत है ताकि ऐसी घटनाएं न हों।

शिवपूरी के स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त स्थान पर बिजली का तार बहुत नीचे है, जिस वजह से बस के खलासी की मौत हो गई।

Araria High tension Wire Laxmikant

शिवपूरी के स्थानीय निवासी लक्ष्मीकांत झा कहते हैं, “घरों के काफी नजदीक से हाइटेंशन तार गया हुआ है। इससे कभी भी हादसा हो सकता है।”

स्थानीय लोगों के साथ बातचीत में बिजली के झटके से मौत की घटनाओं के पीछे दो वजहें सामने आती हैं- बिजली के तार का नंगा होना और उसकी ऊंचाई कम होना।

लोगों का कहना है कि अगर बिजली के तार को कवर कर दिया जाए और ऊंचाई बढ़ा दी जाए, तो समस्या का समाधान नीकल आएगा। लोगों का ये भी कहना है कि इसको लेकर उन्होंने कई बार प्रशासन से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं किया गया।

हालांकि जानकारों का कहना है कि 11 हजार वोल्ट के तार को कवर देना संभव नहीं है क्योंकि 11 हजार वोल्ट के तार नंगे ही आते हैं।

Araria High tension Wire Engineer

अररिया के एक्जिक्यूटिव इंजीनियर अजय कुमार ने मैं मीडिया से कहा, “जर्जर तारों को बदला जा रहा है और जहां तार की ऊंचाई कम है, वहां ऊंचा भी किया जा रहा है। कई इलाकों में काम हो चुका है और बाकी हिस्सों में भी हो रहा है।”

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

Meraj Khan is a trained Lawyer and works as a reporter from Araria district of Seemanchal. In his past life he has worked as a Tailor and aspires to be a Teacher in near future. BBC has appreciated his hyper-local reportage during COVID-19.

Related News

DSLR कैमरा की बैटरी खराब होने की वजह एक महीने से पासपोर्ट का काम प्रभावित

नक्सलबाड़ी : जहां उठे थे हथियार, वहां से उठेगी कलम

जलमग्न किशनगंज रेलवे स्टेशन, यात्रियों को हो रही है परेशानी

प्रदर्शन के लिए 60 घण्टे में बनाया बांस और ड्रम का पुल

Exclusive: किशनगंज में BDO की जगह कंप्यूटर ऑपरेटर ने किया योजनाओं का निरीक्षण

ट्रांसफर के आदेश को लेकर कम्प्यूटर ऑपरेटर हड़ताल पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

किशनगंज: ठिठुरती रातों में खुले में सोने वाले बेघर लोग क्यों नहीं जा रहे सरकारी रैन बसेरा

चचरी के सहारे सहरसा का हाटी घाट – ‘हमको लगता है विधायक मर गया है’

अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस पर प्रदर्शन – सिर्फ 400 रुपया पेंशन में क्या होगा?

फिजिकल टेस्ट की तैयारी छोड़ कांस्टेबल अभ्यर्थी क्यों कर रहे हैं प्रदर्शन?

बिहार में पैक्स अपनी ज़िम्मेदारियों को निभा पाने में कितना सफल है?