किशनगंज से कांग्रेस सांसद डॉक्टर मोहम्मद जावेद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक आवेदन देकर सुरजापुरी मुस्लिम जाति को राज्य में ईबीसी और केंद्र में ओबीसी का दर्जा दिलाने की मांग की। उन्होंने जातीय गणना में दिए गए सुरजापुरी समुदाय के आकंड़े को गलत बताया। किशनगंज सांसद ने कहा कि बिहार की जाति आधारित गणना में सुरजापुरी मुस्लिम की आबादी 2% से कम बताई गई है जबकि राज्य में इनकी आबादी साढ़े तीन प्रतिशत से अधिक है।
मुख्यमंत्री को दिए आवेदन में लिखा गया कि पश्चिम बंगाल और असम में रहने वाले सुरजापुरी समुदाय के लोगों को नासिया शेख जाति के तौर पर ओबीसी में जगह दी गई है। बिहार सरकार ने सुरजापुरी बोली के आधार पर सीमित कर सुरजापुरी मुस्लिम के नाम से पिछड़ा वर्ग अनुसूची – 2 में रख दिया जबकि पूर्णिया प्रमंडल में बसने वाले सुरजापुरी लोग वास्तव में नासिया शेख हैं। ज़मीन के कागज़ात और केवाला में इनके पूर्वज के नामों में शेख मिलता है जो नासिया शेख वर्ग से प्रासंगिक करता है।
“यह पहला मौका था कि हम सभी चुने हुए लोगों ने मिलकर उन्हें आवेदन दिया है। जातीय गणना में सुरजापुरी मुस्लिम 2% से भी कम बताया गया है लेकिन हकीकत में हमारी आबादी साढ़े 3 प्रतिशत से अधिक हैं क्योंकि कईयों का अभी भी सर्टिफिकेट नहीं बन पाया है। कई लोग अपने को शेख या और कुछ लिखते हैं लेकिन हैं हम सुरजापुरी ही, जिसे नासिया शेख कहा जाता है,” डॉ जावेद ने कहा।
उन्होंने आगे कहा कि ब्रिटिशकाल के गज़ेटियर में सुरजापुरी समुदाय को विशेष जाती लिखा गया है। सीमांचल में लगभग सभी मुस्लिमों को ईबीसी या केंद्रीय ओबीसी में लिया गया है लेकिन सुरजापुरी मुसलमान इससे वंचित हैं। मुख्यमंत्री को आवेदन दिया गया है और एक बार राज्य से स्वीकृति मिल जाए तो फिर केंद्र में भी इसकी मांग की जायेगी।
डॉ जावेद कहते हैं, “कई बार मैंने यह बात केंद्र में उठाई तो वहां से एक बार जवाब आया कि जब तक राज्य से एनेक्सचर 1 से स्वीकृत होकर नहीं आएगा तो वो पहल नहीं कर पाएंगे। जो बुनियादी पहला कदम है उसको हम लोग को बिहार से लेना है। हम उम्मीद करते हैं कि मुख्यमंत्री जी इस पर पहल ज़रूर करेंगे।”
आरक्षण संशोधन विधेयक पर मुख्यमंत्री को दी बधाई
किशनगंज सांसद ने बिहार आरक्षण संशोधन विधेयक के पास होने पर मुख्यमंत्री को बधाई दी और इस फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा, “हम पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अनुसचित जाति, अनुसूचित जन जाति को मिलाकर 65% आरक्षण देने के साथ साथ सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से कमज़ोर को 10% देने के फैसले का वह समर्थन करते हैं”।
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने एलान कर दिया है कि 5 राज्यों में हो रहे चुनावों में जीत के बाद कांग्रेस जाति आधारित गणना कराएगी। राहुल गांधी ने “जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी” का नारा दिया है। इस फैसले को बुनियाद बनाकर पिछड़े और गरीब लोगों को हक़ दिलाया जाएगा।
Also Read Story
मुख्यमंत्री के विवादित बयान पर साधी चुप्पी
प्रजनन दर वाले नीतीश कुमार के ब्यान पर हो रहे विवाद को लेकर किशनगंज सांसद ने टिप्पणी करने से मना कर दिया। उन्होंने वजह बताई कि पिछले कुछ दिनों से वह लगातार अपने लोकसभा क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर भ्रमण कर रहे हैं ऐसे में उन्होंने अब तक मुख्यमंत्री का वो बयान नहीं सुना है।
किशनगंज सांसद ने कहा, “मैं जब अपने क्षेत्र में रहता हूँ तो क्षेत्र की समस्या को लेकर इतना व्यस्त रहता हूँ कि ख़बरें देख नहीं पाता। मुझे किशनगंज के लोगों ने चुन कर भेजा है तो किशनगंज के लोगों का काम मेरा पहला फ़र्ज़ है, उसके बाद मैं दुनिया की चिंता करूँगा।”
‘इंडिया’ गठबंधन में कांग्रेस की रूचि कम हुई है?
बीते दिनों अपनी चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि ‘इंडिया’ गठबंधन में कांग्रेस की रूचि नहीं है। इस पर सवाल पूछने पर डॉ जावेद ने कहा कि पांच राज्यों में कांग्रेस के सीधी टक्कर भाजपा से है। ऐसे में कांग्रेस इन राज्यों के चुनावों की तैयारी में है। इन चुनावों में कांग्रेस की बड़ी बहुमत से जीत होगी और फिर इसके बाद पार्टी का शेष नेतृत्व ‘इंडिया’ गठबंधन में जल्द से जल्द पहल करेगा।
किशनगंज के विकास कार्य पर क्या बोले सांसद
किशनगंज में रमजान नदी की सफाई को लेकर लंबे समय से मांग उठ रही है। इस पर सांसद डॉ मोहम्मद जावेद ने कहा, “त्यौहार को देखते हुए हम लोगों को पहल करने की ज़रूरत है ताकि हमारे लोग ठीक से त्यौहार मना सकें। जहां तक रमजान नदी का मसला है यह (मसला) 15-20 सालों से है। जब से मैं विधायक बना 2000 में, तब से हमारी पहल हुई है। इस पर हमने सदन और संसद दोनों जगह मामला उठाया।”
उन्होंने आगे कहा कि वह जिले की अलग अलग सड़कों और पुलों के निर्माण के लिए उप मुख्यमंत्री से मिले और उन्हें लिखित आवेदन सौंपा। उप मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि वह तत्काल इस पर विचार करेंगे।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।