Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

बिहार जातीय गणना में मुस्लिम ‘कलाल-एराकी’ व ‘कसेरा-ठठेरा’ जातियों को ‘बनिया’ में गिने जाने से चिंता बढ़ी

कसेरा बिरादरी से आने वाले शिक्षक मोहम्मद इस्लाम का जाति प्रमाण पत्र 2006 ही बना था, जिसमें उनकी जाति कसेरा दर्शाई गई है। लेकिन बिहार जातीय गणना 2023 में उनकी जाति को स्वतंत्र रूप से नहीं गिना गया।

Tanzil Asif is founder and CEO of Main Media Reported By Tanzil Asif |
Published On :
kalal eraki and kasera thathera castes are concerned as they were counted as bania sub caste in bihar caste census

बिहार में जाति आधारित गणना में तमाम तामझाम के बावजूद कई छोटी बड़ी गलतियां रह गई हैं। जहाँ एक तरफ सरकार ने सौ से भी कम जनसंख्या वाली भास्कर व जदुपतिया जातियों की गिनती अलग से की है, वहीं हज़ारों-लाखों की आबादी वाली मुसलमानों की कलाल-एराकी व कसेरा-ठठेरा जैसी जातियों को हिन्दू बनिया जातियों से साथ गिना गया है।


बनिया की उपजाति

बिहार जातीय गणना 2023 में कलाल-एराकी व कसेरा-ठठेरा को 122 जाति कोड के साथ बनिया की उपजाति की तरह गिना गया है। इसमें बनिया जाति के अंदर सूढ़ी, मोदक, मायरा, रोनियार, पनसारी, मोदी, कसेरा, केशरवानी, ठठेरा, कलवार, कलाल, एराकी, वियाहुत कलवार, कमलापुरी वैश्य, माहुरीवैश्य, बंगीवैश्य, बंगाली बनिया, बर्नवाल, अग्रहरीवैश्य, वैश्य पोददार, कसौधन, गंधबानिक, बाथम वैश्य और गोलदार को गिना गया है। इस तरह से बनिया की कुल आबादी 30,26,912 यानी करीब 2.3% आई है।

लेकिन, कलाल-एराकी व कसेरा-ठठेरा जैसी पिछड़ी वर्ग की जातियों की स्वतंत्र रूप से गिनती नहीं होने से उनकी सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक स्थिति के आकड़े सामने नहीं आए पाए हैं। अखिल भारतीय कलाल एराकी महासभा ने अगस्त 2023 में ही बिहार सरकार से इसमें सुधार की गुहार लगाई थी। इमारत-ए-शरिया ने अक्टूबर महीने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम एक चिट्ठी लिख कर इस ओर ध्यान आकर्षित कराया था, लेकिन इसमें सुधार किए बिना ही बिहार जाति आधारित गणना के आकड़े जारी कर दिए गए।


क्या बोले कलाल-कसेरा जाति के लोग?

अखिल भारतीय कलाल एराकी महासभा के महासचिव मोहम्मद अबुल फरह कहते हैं कि इसका मनोवैज्ञानिक प्रभाव लंबे समय तक इस बिरादरी के लोगों पर रहेगा।

कसेरा बिरादरी से आने वाले शिक्षक मोहम्मद इस्लाम का जाति प्रमाण पत्र 2006 ही बना था, जिसमें उनकी जाति कसेरा दर्शाई गई है। लेकिन बिहार जातीय गणना 2023 में उनकी जाति को स्वतंत्र रूप से नहीं गिना गया।

अबुल फरह के अनुसार कलाल-एराकी बिरदारी का संबंध विभिन्न व्यावसायिक गतिविधियों से रहा है और बिहार में इनकी आबादी लाखों में है। पूर्व में इस बिरदारी का शराब का व्यापार भी रहा है, जिस वजह से कई कहावत बने और डिक्शनरी में भी ‘कलाल’ शब्द को शराब से जोड़ दिया गया। अबुल फरह आगे कहते हैं, कलाल के मानी ताजवार और नूर भी है और स्वतंत्रता सेनानी मौलाना मोहम्मद अली जौहर भी कलाल बिरादरी से ही ताल्लुक रखते थे।

कलाल-कसेरा जाति की स्थिति

बिहार के गया ज़िले के मोहल्ला गेवाल विगहा में कलाल-एराकी बिरादरी की एक बड़ी आबादी है, जिनमें कई लोग पास के गेवाल विगहा पर चाय, पान, तम्बाकू या मैकेनिक की छोटी-छोटी दुकान चलाकर गुज़ारा करते हैं। इनकी चिंता अब ये है कि जब सरकार ने इनकी स्थिति के आकड़े लिए ही नहीं, फिर इनके हित में काम कैसे होगा।

Also Read Story

कौन हैं बिहार में 65% आरक्षण ख़त्म करने के लिये हाईकोर्ट जाने वाले याचिकाकर्ता?

बिहार: पटना हाईकोर्ट ने 65 प्रतिशत आरक्षण वाले कानून को किया रद्द

बिहार में 75 फीसदी आरक्षण संबंधी विधेयक पर राज्यपाल की लगी मुहर

अनुसूचित जाति की तीसरी सबसे बड़ी आबादी वाले मुसहर सबसे पिछड़े क्यों हैं?

बिहार की मुस्लिम जातियां: पलायन में मलिक व सुरजापुरी आगे, सरकारी नौकरी में भंगी व सैयद, शेरशाहबादी कई पैमानों पर पीछे

“दलित-पिछड़ा एक समान, हिंदू हो या मुसलमान”- पसमांदा मुस्लिम महाज़ अध्यक्ष अली अनवर का इंटरव्यू

बिहार जाति गणना में सुरजापुरी मुस्लिम की आबादी कम बताई गई है: किशनगंज सांसद

बिहार आरक्षण संशोधन विधेयक सदन में पास, अब 75 फीसद होगा आरक्षण

बिहार में प्रजनन दर, आरक्षण और 94 लाख गरीब परिवारों पर सदन में क्या बोले नीतीश कुमार

उर्दू डिक्शनरी में ‘कसेरा’ का मतलब है तांबे, पीतल या कांसे का बर्तन बनाने और बेचने वाला। किशनगंज शहर की कसेरा पट्टी में कसेरा-ठठेरा की सैकड़ों की आबादी बसती है। मोहम्मद इस्लाम बताते हैं, कसेरा बिरादरी सदियों से तांबे, पीतल या कांसे के बर्तन का काम करते थे। बिहार में इनकी आबादी हज़ारों में है।

कसेरा-ठठेरा के कई लोग आज भी कसेरा पट्टी में स्टील और अल्युमिनियम का काम करते हैं। लेकिन, महंगाई की वजह से धीरे-धीरे उनका काम बंद होता जा रहा है।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

तंजील आसिफ एक मल्टीमीडिया पत्रकार-सह-उद्यमी हैं। वह 'मैं मीडिया' के संस्थापक और सीईओ हैं। समय-समय पर अन्य प्रकाशनों के लिए भी सीमांचल से ख़बरें लिखते रहे हैं। उनकी ख़बरें The Wire, The Quint, Outlook Magazine, Two Circles, the Milli Gazette आदि में छप चुकी हैं। तंज़ील एक Josh Talks स्पीकर, एक इंजीनियर और एक पार्ट टाइम कवि भी हैं। उन्होंने दिल्ली के भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) से मीडिया की पढ़ाई और जामिआ मिलिया इस्लामिआ से B.Tech की पढ़ाई की है।

Related News

नीतीश सरकार 94 लाख गरीब परिवारों को देगी दो-दो लाख रुपये, आवास के लिए सहायता राशि भी बढ़ाएगी

बिहार जातीय गणना रिपोर्टः सरकारी नौकरियों में कायस्थ सबसे अधिक, राज्य में सिर्फ 7 फीसद लोग ग्रेजुएट

नीतीश से मिलकर सांसद जावेद व इलाके के विधायक बोले- सुरजापुरी को मिले ईबीसी आरक्षण

मंगलवार को बिहार विधानसभा के पटल पर रखी जायेगी जाति गणना की पूरी रिपोर्ट

सुरजापुरी मुसलमानों को अत्यंत पिछड़ा वर्ग में शामिल किया जाये: सांसद डॉ. जावेद

बिहार विधानसभा व कैबिनेट में किन जातियों को कितना प्रतिनिधित्व मिला है? 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

चचरी के सहारे सहरसा का हाटी घाट – ‘हमको लगता है विधायक मर गया है’

अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस पर प्रदर्शन – सिर्फ 400 रुपया पेंशन में क्या होगा?

फिजिकल टेस्ट की तैयारी छोड़ कांस्टेबल अभ्यर्थी क्यों कर रहे हैं प्रदर्शन?

बिहार में पैक्स अपनी ज़िम्मेदारियों को निभा पाने में कितना सफल है?

अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ती किशनगंज की रमज़ान नदी