कटिहार में अल करीम यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भाग लेने पहुंचे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शनिवार को कटिहार मेडिकल कॉलेज के ब्लड सेंटर और अत्याधुनिक कैथ लैब का भी उद्घाटन किया।
इस दौरान उप-मुख्यमंत्री ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बातें रखीं। बिहार में डेंगू के सवाल पर उप-मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा चुका है और पूरा विभाग एलर्ट मोड पर है।
Also Read Story
उल्लेखनीय हो कि इन दिनों बिहार में डेंगू का कहर बढ़ गया है, रोजाना बड़ी संख्या में लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं। राजधानी पटना में स्थिति काफी गंभीर है।
जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुरूपिया कहने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने ललन सिंह के बयान का समर्थन किया और कहा कि ललन सिंह ने गलत क्या कहा है।
नगर निगम चुनाव से जुड़े सवाल पर उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री कहा कि कोर्ट के आदेश पर मामला लंबित है और सरकार चाहती है कि आरक्षण के साथ ही चुनाव हो।
बताते चलें कि कटिहार के अल करीम यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए बिहार के डिप्टी सीएम, शिक्षा मंत्री और राजस्व मंत्री विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
