अररिया में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर अब प्रशासन भी सजग हो गया है। इसको लेकर फारबिसगंज नगर परिषद द्वारा शहर में फॉगिंग शुरू कर दी गई है।
डेंगू को लेकर फारबिसगंज एसडीओ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई थी, जिस में नगर परिषद क्षेत्र में फागिंग करने का निर्देश एसडीओ ने दिया था। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक झा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में फॉगिंग कार्य शुरू कर दिया गया है। दो छोटी और एक बड़ी मशीन से सभी वार्डों में बारी-बारी से फॉगिंग कार्य शुरू कर दिया गया है। हर दिन अलग अलग कर्मी को इस कार्य में लगाया जा रहा है।
Also Read Story
डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शहर में जागरूकता के लिए माइकिंग भी कराया जा रहा है। माइकिंग के जरिए लोगों को मच्छरदानी लगा कर सोने और स्कूलों को छोटे-छोटे स्कूली बच्चों पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है।
मौसम के बदलते मिजाज और डेंगू के बढ़ते खतरे के चलते नगर परिषद प्रशासन द्वारा शहर में शाम से पहले फॉगिंग कार्य प्रारंभ कर दिया जाता है।
इधर, मौसम के बदलने से फारबिसगंज में मच्छरों का प्रकोप बढ़ा जा रहा है। शाम ढलते ही मच्छरों के आतंक से शहरवासी परेशान हो रहे हैं। हालांकि फॉगिंग कराने से लोगों को राहत मिली है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।