Open Mic एक ऐसा मंच होता है जो उभरते हुए कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देता है, उभरते कलाकार अपनी कविता, कहानी, कॅामेडी, सिंगिंग आदि की कलात्मक प्रस्तुति देते हैं जिसे सोशल मीडिया द्वारा जनमानस तक पहुंचाया जाता है।

ओपन माइक आज बड़े शहरों तक ही सीमित है। किशनगंज जैसे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में आजतक इसकी पहुंच नही हो पाई है। ऐसे में ‘मैं Media’ का विशेष पहल ‘मैं Artist’ इस कमी को दूर करने की एक कोशिश है।
Also Read Story

बिहार के सीमावर्ती ज़िला किशनगंज में 1 सितम्बर 2019 को ‘मैं मीडिया’ ने ‘मैं आर्टिस्ट’ के तहत जिला का पहला Open Mic कार्यक्रम का आयोजन किया। इस प्रोग्राम में कटिहार, पूर्णिया, पश्चिम बंगाल के कानकी और सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभागियों ने poetry, comedy और singing में अपने प्रतिभा का जलवा दिखाया।

बिहार भाजपा अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष Titu Badwal इस कार्यक्रम के प्रमुख sponsor रहे, तो वहीं किशनगंज पश्चिमपाली स्थित Bawarchi Food corner इस कार्यक्रम का venue partner रहा, साथ ही Interior Design और Architect firm Audax Design Associates LLP ने creatives & design partner की भूमिका निभाई।
अंत में मारवाड़ी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ Sajal Prasad के हाथों प्रतिभागियों को Certificate of Participation दिया गया।
Main Artist Open Mic | Kishanganj 1.0 | Comedy Playlist
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
