मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत हर घर नल का जल योजना के तहत अररिया जिला अंतर्गत फारबिसगंज की अमहारा पंचायत में पाइप लाइन बिछाकर घरों में पेयजल की आपूर्ति की जा रही थी, लेकिन जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए खुदाई के दौरान नल जल का पाइप क्षतिग्रस्त हो जाने से जलापूर्ति बाधित हो गई।
बताया जा रहा है कि अमहारा पंचायत के वार्ड नंबर 10 के अमहारा बाजार इलाके में जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नाले का निर्माण किया जाना था। इसके लिए सड़क के किनारे गड्ढा खुदवाया गया।
Also Read Story
बताया जाता है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा अर्थ मूवर के जरिए मशीन से मिट्टी की कटाई की गई जिससे जगह जगह नल जल का पाइप क्षतिग्रस्त हो गया।
आरोप यह भी है कि नाला निर्माण के लिए मजदूरों से काम कराने की जगह नियम के खिलाफ जेसीबी मशीन से खुदाई की गई, जिस कारण यह समस्या उत्पन हुई।
इसको लेकर संवेदक ने विभाग से कार्रवाई के साथ नुकसान की भरपाई की मांग की है ताकि दोबारा जल आपूर्ति का कार्य दोबारा शुरू कराया जा सके।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।