फारबिसगंज नगर परिषद में बैठक के दौरान हुए हंगामा
अररिया के फारबिसगंज नगर परिषद में बैठक के दौरान हुए हंगामे के कारण बैठक स्थगित करना पड़ा और मुख्य पार्षद खुद को बचाकर बैठक से निकल गए। दरअसल सरिया कुमारी नामक एक लड़की ने आरोप लगाया था कि उसके पिता को एक गुमटी आवंटित की गई थी जिसका रसीद भी उसके पास है। जिसे बिना किसी कारण रद्द कर दिया गया है।
इसी बात को लेकर बैठक में जबरदस्त हंगामा हुआ, हंगामा इतना बढ़ गया कि मौके पर फारबिसगंज थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश में जुट गए। लेकिन इस मामले को लेकर मौजूद लोगों ने जबरदस्त नारेबाजी की और हंगामा भी किया। मौके पर मौजूद सरिया कुमारी जिसके पिता को दुकान आवंटित की गई थी उसने आरोप लगाया कि दूसरे से पैसा लेकर मेरी दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। बैठक में आए पार्षदों ने भी कहा कि जैसे ही यह मुद्दा उठा तो पूरा माहौल गरमा गया था और बैठक को स्थगित कर दिया गया।
Also Read Story
मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि इन्हीं कारणों को लेकर मुख्य पार्षद ने बैठक को स्थगित करने की बात कही और उसे स्थगित कर दिया गया है। कई पार्षदों ने भी आरोप लगाया कि नगर परिषद में कई घोटाले किए जा रहे हैं जिस कारण लोगों को ऐसा कदम उठाना पड़ रहा है।
चलती ट्रेन से मोबाइल छिनतई कैमरे में कैद
कटिहार बरौनी रेल खंड में झपटमार गिरोह के आतंक से रेल यात्री परेशान हैं। पटना से कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान कटिहार नगर थाना क्षेत्र के रामपाड़ा निवासी मो० समीर से मोबाइल की छिनतई कर ली गई। पीड़ित ने बताया कि, वह ट्रैन के गेट पर अपने एक मित्र के साथ बैठा हुआ था।
बेगूसराय स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद कटिहार आने के क्रम में एक ब्रिज पार करने के दौरान वह अपने मोबाइल से वीडियो बना रहा था, तभी पुल पर लटका हुए और चेहरे पर नकाब लगाए एक व्यक्ति ने उनके हाथ से मोबाइल उड़ा लिया, जिसका वीडियो एक अन्य युवक पीछे से बना रहा था और पूरी घटना मोबाइल में रिकॉर्ड हो गई। घटना के बाद पीड़ित मो० समीर द्वारा कटिहार रेल थाना में मामला दर्ज कराया गया है।
बुनियाद केंद्र: विधवा, वृद्ध और दिव्यांग के लिए सरकार की फ्री योजना
रेबीज का इलाज समय पर नहीं कराने से युवक की स्थिति नाजुक
पूर्णिया के रुपौली के रहने वाले पंकज राम नामक एक व्यक्ति को कुत्ते ने काटा था, जिसका इलाज समय पर नहीं कराने के कारण स्थिति नाजुक बनी हुई है। इस वजह से युवक ने अपनी दिमागी संतुलन खो दिया है। परिजन बताते हैं कि 2 महीने पहले पंकज राम को किसी पागल कुत्ते ने काट लिया था।
कुत्ते के काटने की जानकारी परिजन ने किसी को नहीं दी, जिसके कारण समय पर इलाज नहीं होने से उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई और वह पागल जानवरों की तरह हरकतें करने लगा। परिजनों ने आनन-फानन में पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लाया, जहां डॉक्टरों ने पंकज राम का इलाज करने के बाद पटना रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि रेबीज का कोई इलाज नहीं है समय पर एंटी रेबीज का सूई लेना ही बचाव है। यह संक्रमण जंगली जानवरों के काटने से फैलता है।
सीमांचल के हर जिले में हो SDRF का स्थायी सेंटर: अख्तरुल ईमान
AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने सीमांचल के किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया और अररिया जिले के बाढ़ प्रभावित होने के मद्देनजर यहां SDRF का स्थायी सेंटर बनाने की मांग राज्य सरकार से की। उन्होंने कहा कि स्थायी सेंटर बनने से आपदा की घड़ी में जरूरत पड़ने पर त्वरित एक्शन लिया जा सकेगा। इससे आमजनों की जान-माल की बड़ी क्षति रोकी जा सकेगी। साथ ही उन्होंने महानंदा नदी के हर दस किलोमीटर की दूरी पर पुल बनाने को कहा।
अररिया पूर्णिया मुख्य मार्ग एनएच 57 पर हादसा
मंगलवार की रात अररिया पूर्णिया मुख्य मार्ग एनएच 57 पर जीरो माइल के समीप बाइक सवार को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक की देख-रेख में घायलों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
किशनगंज में नशे के खिलाफ लगातार अभियान जारी
किशनगंज टाउन थाना पुलिस ने नशे के सौदागरों के साथ-साथ नशेड़ियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रखा है। गत मंगलवार की रात को भी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया। बस स्टैंड सहित विभिन्न स्थानों पर की गई कारवाई के दौरान सात युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि इस दौरान एक फरार वारंटी को भी गिरफ्तार किया गया।
हालांकि छापेमारी की भनक मिलते ही कई अन्य युवक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये। टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया कि एसपी इनामुल हक मेगनू के नशामुक्त किशनगंज के सपने को साकार करने के लिए पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध आइपीसी की विभिन्न धाराओं के साथ साथ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
KLO की धमकी पर TMC का प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उग्रवादी संगठन Kamtapur Liberation Organisation (KLO) द्वारा वीडियो संदेश के जरिए दी जा रही धमकी के विरोध में बुधवार को तृणमूल कांग्रेस की ओर से इटाहार में विरोध प्रदर्शन के साथ साथ रैलियां निकाली गईं।
उत्तर दिनाजपुर जिले के इटाहार के विधायक मुशर्रफ हुसैन की पहल पर और इटाहार प्रखंड तृणमूल कांग्रेस के सहयोग से मारनई क्षेत्र के बांगर इलाके में विरोध रैली निकाली। इसके साथ ही विरोध सभा का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंत्री गुलाम रब्बानी, जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रवाल भी मौजूद थे।
आधा दर्जन से ज्यादा बार रूट बदल चुकी है नेपाल सीमा पर स्थित नूना नदी
अररिया में आइकॉनिक सप्ताह समारोह का आयोजन
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आइकॉनिक सप्ताह समारोह का आयोजन निबंधन सह परामर्श केंद्र अररिया में बुधवार को किया गया। इस क्रेडिट कैंप का आयोजन जिला अग्रणी बैंक द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त मनोज कुमार ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीडीसी ने कहा कि साख जमा अनुपात में अररिया जिल राज्य भर में द्वितीय स्थान पर है।
उन्होंने बैंकों को विभिन्न ऋण योजनाओं के तहत जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने का आग्रह किया। ताकि आगामी वित्तीय वर्ष में जिले के प्रदर्शन में और सुधार आ सके। उन्होंने बैंकों को विभिन्न लंबित सरकारी योजनाओं का निष्पादन समय पर करने को कहा। साथ ही साथ सभी लोगों को वित्तीय रूप से जागरूक करने को भी कहा।
कटिहार में आइकॉनिक सप्ताह समारोह का आयोजन
कटिहार में भी आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला प्रशासन ने आईकॉनिक सप्ताह समारोह का आयोजन किया। इसमें क्रेडिट आउटरीच और सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिला प्रशासन की पहल पर लोन दिए गए। कार्यक्रम में कटिहार सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी, डीएम उद्दयन मिश्रा और नगर आयुक्त मनोज कुमार सहित कटिहार जिले में स्थित सभी बैंक के वरीय अधिकारी शामिल हुए।
जाप के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रोफेसर गुलरेज का स्वागत
किशनगंज के जाप नेता प्रोफेसर गुलरेज रोशन को जनाधिकार पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर किशनगंज के जनाधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया। गुलरेज रोशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को कहा कि देश में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग सबसे ज्यादा पिछड़े हैं क्योंकि वे आर्थिक रूप से कमजोर हैं।
प्रोफेसर गुलरेज रोशन ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं को शिक्षा से जोड़ने की जरूरत है। इसके लिए सरकार को चाहिए कि स्कूल, कॉलेजों की संख्या बढ़ाई जाय। साथ ही शिक्षण संस्थानों में पाठ्यक्रम के साथ साथ व्यावसायिक शिक्षा पर जोड़ देने की जरूरत है ताकि शिक्षा ग्रहण करने के बाद उन्हें आसानी से रोजगार मिले।
जातिगत जनगणना, भाजपा और सीमांचल के मुसलमान
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।