[vc_row][vc_column][vc_column_text]बिहार विधानसभा चुनाव की समीक्षा करने के लिए आज भारत निर्वाचन आयोग की टीम पटना पहुंची है। इस टीम को लीड मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील अरोड़ा कर रहे थे। चुनाव आयोग की टीम ने आज यहां पटना में सभी राजनीतिक दलों के संग बैठक भी की है। आपको बता दें कि 30 सिंतंबर को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चुनाव आयोग ने बैठक की है। इस बैठक में जेडीयू की तरफ से कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी, मंत्री ललन सिंह, संजय झा मौजूद रहे जबकि आरजेडी की तरफ से मनोज झा, चितरंजन गगन पहुंचे थे। वहीं इस दौरान कांग्रेस, लोजपा सहित तमाम पार्टियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Also Read Story
जेडीयू ने 3 महत्वपूर्ण मांगे उठाई
जेडीयू की तरफ से इस बैठक में तीन मुद्दो को उठाया है। ये तीनों ही मुद्दे महत्वपूर्ण हैं। इस बारे में जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने बताया कि चुनावी सभाओं में सीमित भीड़ को लेकर राजनीतिक पार्टियों में संशय है। जहां पर सभा होनी है वहां अगर ज्यादा भीड़ हो जाती है तो उसे कैसे रोका जाएगा, वहीं दूसरी मांग है 80 साल से ज्यादा बुजुर्गों को बैलेट पेपर से चुनाव के लिए 12d का फॉर्म भरना है। उन्होंने बताया कि हमने मांग की है कि चुनाव आयोग के कर्मचारी खुद घर जाकर बुजुर्गों से ये फार्म भरवाए ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदान हो सके।
अधिकारियों पर नजर रखने की मांग की
वहीं इस दोरान चुनाव में धांधली न हो और अधिकारियों की ओर से किसी तरह का पक्षपात न हो इसके लिए राजद और कांग्रेस ने मांग की कि अधिकारियों पर नज़र रखी जाए। सांसद मनोज झा ने मतदान सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक 12 घंटे करने की मांग भी रखी।
[wp_ad_camp_1]
मनोज झा ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में कई अधिकारियों के व्यक्तिगत संबंध सत्ताधारी दल से हैं, ऐसे में उन सारे अधिकारियों पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है ताकि निष्पक्षता के साथ चुनाव कराया जाए। वहीं उन्होंने आयोग से यह भी कहा कि अगर अचानक ज्यादा भीड़ जुट जाए इसके लिए पार्टियों पर मुकदमा दर्ज नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही मांग उठाई कि चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर गहरी नजर रखी जानी चाहिए।
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_separator border_width=”4″ css_animation=”bounceInUp”][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_single_image image=”3718″ img_size=”full” alignment=”center” onclick=”custom_link” img_link_target=”_blank” link=”https://pages.razorpay.com/support-main-media”][/vc_column][/vc_row]
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।