किशनगंज जिले के अलताबाड़ी गाँव के रहने वाले मिन्हाज आलम की मृत्यु और इस घटना से पहले मिन्हाज के बहनोई शकील अख्तर की मौत के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि अब तक के अनुसंधान के आधार पर मोईन अनवर (52), इसरार अनवर (47), अहरार आलम (41), शहरयार परवाज (35) और मुबशीर अरफान (26) को गिरफ्तार किया गया है।
Also Read Story
गौरतलब हो कि 28 सितंबर की शाम किशनगंज थाना क्षेत्र के ब्लॉक चौक के पास कट्टा पुल पर मिन्हाज आलम को घायल अवस्था में बरामद किया गया था। उन्हें इलाज के लिए किशनगंज सदर अस्पताल ले जाया गया था जहां से बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी ले जाया गया, जहां अगले ही दिन उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में मिन्हाज की पत्नी शादमा आजमी ने किशनगंज थाने में लिखित आवेदन दिया था। आवेदन के आधार पर छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
पुलिस ने कहा कि मिन्हाज की मृत्यु के पहले उसके बहनोई शकील अख्तर की मृत्यु हुई थी। इस संबंध में उसके परिजनों का कहना था कि मिन्हाज के मामले में जो नामजद थे, उन्होंने ही शकील अख्तर की हत्या की है।
इस पूरे मामले में जमीन विवाद का एंगल भी सामने आया था। बताया जाता है कि दरअसल, मामला अलताबाड़ी गाँव से करीब 500 मीटर दूर स्थित दरनीया हाट की 1 एकड़ 10 डिसमिल ज़मीन से जुड़ा हुआ है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
