Main Media

Seemanchal News, Kishanganj News, Katihar News, Araria News, Purnea News in Hindi

Support Us

अररियाः कल्वर्ट पुल जर्जर स्थिति में, ग्रामीणों ने की नये पुल की मांग

कल्वर्ट की स्थिति जर्जर होने की वजह से लोगों को हमेशा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। गांव में पढ़ने वाले स्कूली बच्चों के लिए तो बारिश के बाद मुश्किलें और बढ़ जाती है।

ved prakash Reported By Ved Prakash |
Published On :

बिहार के अररिया जिले की बोची पंचायत अंतर्गत बोची से चरारनी गांव जाने वाले रास्ते में बना कलवर्ट पुल 2017 में आई बाढ़ में जर्जर हो गया था। इस कलवर्ट से होकर हजारों लोग अररिया जिला मुख्यालय आते-जाते हैं। इलाके के लोगों के लिए जिला मुख्यालय जाने का एकमात्र यही रास्ता है। लोगों को सबसे ज़्यादा दिक्कत बरसात के दिनों में होती है। स्थानीय निवासी मो. रैयान ने कहा कि चार से पांच हज़ार की आबादी के आने-जाने के लिए यही एकमात्र पुल है।

कल्वर्ट की स्थिति जर्जर होने की वजह से लोगों को हमेशा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। गांव में पढ़ने वाले स्कूली बच्चों के लिए तो बारिश के बाद मुश्किलें और बढ़ जाती है। पानी बढ़ने से बच्चों के डूबने का भी खतरा बना रहता है। छात्र असमारुल हक ने बताया कि बरसात के दिनों में स्कूल आने-जाने में उनलोगों को काफी परेशानी होती है।

Also Read Story

कटिहार के एक गांव में 200 से अधिक घर जल कर राख, एक महिला की मौत

“ना रोड है ना पुल, वोट देकर क्या करेंगे?” किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के अमौर में क्यों हुआ वोटिंग का बहिष्कार?

2017 की बाढ़ में टूटा पुल अब तक नहीं बना, नेताओं के आश्वासन से ग्रामीण नाउम्मीद

कटिहार के एक दलित गांव में छोटी सी सड़क के लिए ज़मीन नहीं दे रहे ज़मींदार

सुपौल में कोसी नदी पर भेजा-बकौर निर्माणाधीन पुल गिरने से एक की मौत और नौ घायल, जांच का आदेश

पटना-न्यू जलपाईगुरी वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ, पीएम मोदी ने दी बिहार को रेल की कई सौगात

“किशनगंज मरीन ड्राइव बन जाएगा”, किशनगंज नगर परिषद ने शुरू किया रमज़ान नदी बचाओ अभियान

बिहार का खंडहरनुमा स्कूल, कमरे की दिवार गिर चुकी है – ‘देख कर रूह कांप जाती है’

शिलान्यास के एक दशक बाद भी नहीं बना अमौर का रसैली घाट पुल, आने-जाने के लिये नाव ही सहारा

गांव में रहने वाले लोगों को जरूरत का सामान खरीदने के लिए रोज़ाना अररिया ज़िला मुख्यालय व आसपास के छोटे-मोटे बाज़ार जाने के लिए इस कल्वर्ट का सहारा लेना पड़ता है। लोगों ने बताया कि पहले यह कल्वर्ट और भी ज्यादा बुरी स्थिति में था। लोगों की मांग पर स्थानीय विधायक के प्रयास से यहां पर प्लास्टिक के बोरे में बालू व मिट्टी भरकर बांस के सहारे रास्ता बनाया गया है। स्थानीय ग्रामीण मंटू कुमार यादव और मो. ईसा ने बताया कि मरम्मत से थोड़ी परेशानी कम हुई है, लेकिन पुल बनने के बाद ही समस्या पूरी तरह से खत्म होगी।


हालांकि, मिट्टी भरकर कल्वर्ट की मरम्मत तो कर दी गई है, लेकिन इससे बरसात का पानी एक ही तरफ जमा हो गया है। पानी जमा हो जाने से फसल बर्बाद होने का ख़तरा है। किसान मोहम्मद कारू ने बताया कि यहां पर मिट्टी डालने से पानी खेतों में जमा हो गया है, जिससे लगभग हजार बीघा फसल बर्बाद हो सकती है।

नए पुल के संबंध में अररिया के विधायक आबिदुर रहमान ने बताया कि पुल पास हो चुका है। दशहरा के बाद निर्माण शुरू किया जाएगा

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

अररिया में जन्मे वेद प्रकाश ने सर्वप्रथम दैनिक हिंदुस्तान कार्यालय में 2008 में फोटो भेजने का काम किया हालांकि उस वक्त पत्रकारिता से नहीं जुड़े थे। 2016 में डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में कदम रखा। सीमांचल में आने वाली बाढ़ की समस्या को लेकर मुखर रहे हैं।

Related News

पीएम मोदी ने बिहार को 12,800 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का दिया तोहफा

आज़ादी के सात दशक बाद भी नहीं बनी अमौर की रहरिया-केमा सड़क, लोग चुनाव का करेंगे बहिष्कार

किशनगंज सदर अस्पताल में सीटी स्कैन रिपोर्ट के लिए घंटों का इंतज़ार, निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे लेने का आरोप

अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन की बदलेगी सूरत, 22 करोड़ रुपये से होगा पुनर्विकास

अररिया, मधेपुरा व सुपौल समेत बिहार के 33 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प

“हम लोग घर के रहे, न घाट के”, मधेपुरा रेल इंजन कारखाने के लिए जमीन देने वाले किसानों का दर्द

नीतीश कुमार ने 1,555 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न योजनाओं का किया उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

अररिया में पुल न बनने पर ग्रामीण बोले, “सांसद कहते हैं अल्पसंख्यकों के गांव का पुल नहीं बनाएंगे”

किशनगंज: दशकों से पुल के इंतज़ार में जन प्रतिनिधियों से मायूस ग्रामीण

मूल सुविधाओं से वंचित सहरसा का गाँव, वोटिंग का किया बहिष्कार

सुपौल: देश के पूर्व रेल मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री के गांव में विकास क्यों नहीं पहुंच पा रहा?

सुपौल पुल हादसे पर ग्राउंड रिपोर्ट – ‘पलटू राम का पुल भी पलट रहा है’