बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक शुक्रवार को सहरसा पहुंचे और अलग अलग सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया। इसी क्रम में उन्होंने सहरसा के सौरबाज़ार स्थित मध्य विद्यालय बैजनाथपुर का जायज़ा लिया।
बैजनाथपुर के इस मध्य विद्यालय में कुल 8 कक्षाएं हैं जिनमें पहली से पांचवीं कक्षा केवल दो कमरों में संचालित हो रही है। जगह की कमी के साथ साथ बच्चों के बैठने के लिए बेंच और डेस्क की व्यस्वस्था भी नहीं है। चौथी और पांचवीं कक्षा के छात्रों ने बताया कि बेंच न होने के कारण उन्हें ज़मीन पर तिरपाल बिछाकर बैठना पड़ता है जिससे पढ़ाई करने में दिक्कतें पेश आती हैं।
Also Read Story
प्रधानाध्यापक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मध्य विद्यालय बैजनाथपुर में एक से लेकर आठ कक्षाएं हैं । कुल आठ कमरों के इस स्कूल में 6 से 8 कक्षा के लिए 6 अलग अलग सेक्शन हैं। हर सेक्शन के लिए एक कमरा है जिसके कारण एक से पांच कक्षाओं के लिए केवल दो कमरे ही बचते हैं। इसके लिए विभाग को कहा गया है लेकिन अब तक भवन निर्माण नहीं हो सका है।
बच्चों के लिए बेंच और डेस्क की कमी पर उन्होंने बताया कि अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने बच्चों के बैठने के लिए फिलहाल पास के माध्यमिक विद्यालय से फर्नीचर की व्यवस्था कराने को कहा है।
BPSC TRE: उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए हिंदी विषय का परिणाम घोषित, 525 सफल
प्रधानाध्यापक ने स्कूल में स्वच्छता कर्मचारी न होने की भी शिकायत की।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।