बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को उन्होंने सहरसा के मनोहर उच्च विद्यालय, जिला गर्ल्स हाई स्कूल और बैजनाथपुर हाई स्कूल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों से बातचीत की और छात्रों से सवाल भी पूछे। केके पाठक ने बिना स्कूल ड्रेस में आए छात्रों को ड्रेस में स्कूल आने की सलाह दी। उन्होंने बच्चों से प्रत्येक दिन स्कूल आने के लिए भी कहा।
Also Read Story
“बच्चों का अटेंडेंस बढ़ना चाहिए। वरना एग्जाम में बैठने नहीं देंगे और अगले साल बोर्ड में भी बैठने नहीं दिया जायेगा। 11वीं क्लास में अगर 75 प्रतिशत हाजिरी नहीं होगी तो सेंट अप परीक्षा नहीं देने दी जाएगी। कोचिंग जरूर कीजिए, लेकिन स्कूल के बाद जाइए या स्कूल के पहले जाइए,” उन्होंने कहा।
निरीक्षण के दौरान पाठक ने शिक्षकों को भी कई निर्देश दिये। शिक्षकों को प्रत्येक दिन होमवर्क देने तथा हर हफ्ते टेस्ट लेने की नसीहत दी। निरीक्षण के दौरान स्कूल में मौजूद शिक्षक और प्रधानाध्यापक भी हरकत में नजर आए। स्कूल में बच्चों की उपस्थिति भी काफी थी।
मुख्य सचिव ने स्कूल के प्रधानाध्यापक को प्रत्येक दिन स्कूल न आने वाले छात्रों का नाम स्कूल से काट देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पहले बच्चों के माता-पिता को इस संबंध में सूचना दी जाये और अगर इसके बाद भी बच्चा स्कूल न आए तो उसका नाम स्कूल से काट दिया जाये।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।