मोटर साइकिल पर घूम घूम कर झालमुरी बेचने वाले दिलीप कुमार अपनी गुमशुदा पत्नी की तलाश में हैं। बिहार के किशनगंज जिलान्तर्गत पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के परलाबाड़ी निवासी दिलीप कुमार की पत्नी करीब एक महीने से गायब हैं।
दिलीप कुमार ने बताया कि बीते 7 अप्रैल को उनकी पत्नी शोभा देवी बच्चों के कपड़े खरीदने की बात कह दामलबाड़ी हाट गई और फिर वापस घर नहीं लौटी। उन्होंने कई दिनों तक अपनी पत्नी की खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला।
दिलीप के पांच बच्चे हैं जिनकी आयु 2 से 14 वर्ष है। बच्चों की देखभाल अब उनकी बूढी मां करती हैं।
दिलीप ने आगे बताया कि उन्होंने थाने में दो बार लिखित शिकायत दी लेकिन पुलिस ने अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
Also Read Story
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।