Main Media

Seemanchal News, Kishanganj News, Katihar News, Araria News, Purnea News in Hindi

Support Us

किशनगंज के अज़हर इक़बाल बने Shark Tank India के नए जज

अज़हर इक़बाल इनशॉर्ट्स (Inshorts) नामक कंपनी के CEO हैं। इनशॉर्ट्स एक समाचार एकत्रीकरण एप्लिकेशन (news aggregator app) है, जो हर खबर को 60 शब्दों में संक्षिप्त कर पेश करता है।

Tanzil Asif is founder and CEO of Main Media Reported By Tanzil Asif |
Published On :

बिहार के किशनगंज ज़िले के रहने वाले अज़हर इक़बाल (Azhar Iqubal) शार्क टैंक इंडिया 3 (Shark Tank India 3) में नए जज बनाए गए हैं। टीवी शो ने अपने विभिन्न आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से शुक्रवार को इसकी घोषणा की।

अज़हर इक़बाल इनशॉर्ट्स (Inshorts) नामक कंपनी के CEO हैं। इनशॉर्ट्स एक समाचार एकत्रीकरण एप्लिकेशन (news aggregator app) है, जो हर खबर को 60 शब्दों में संक्षिप्त कर पेश करता है।

Also Read Story

मिलिए BPSC इंजीनियरिंग असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा के टॉपर ज़ोहेब हसन से

मेहनत इतनी खामोशी से करो कि कामयाबी शोर मचा दे: बिहार इंटर टॉपर मोहद्देसा

कुल्हैया मुस्लिम समाज की महिला पहली बार बनीं सब इंस्पेक्टर

पिता का सपना, बेटी का संकल्प: BPSC परीक्षा में सफल होने वाली पहली मुस्लिम सुरजापुरी महिला

शार्क टैंक इंडिया क्या है?

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (Sony Entertainment Television) पर प्रसारित शार्क टैंक इंडिया, एक बिजनेस रियलिटी टीवी सीरीज है। यह अमेरिकी कार्यक्रम ‘शार्क टैंक’ के भारतीय रूपांतरण (adaptation) के रूप में कार्य करता है। इस शो में उद्यमी (entrepreneurs), निवेशकों (investors) के सामने अपने व्यावसायिक विचार प्रस्तुत करते हैं। इन निवेशकों को ‘शार्क’ कहा जाता है। कुछ सवाल-जवाब के बाद ये शार्क उन कंपनी में निवेश (invest) करने पर विचार-विमर्श करते हैं।


शार्क टैंक इंडिया का पहला सीजन 20 दिसंबर 2021 से 4 फ़रवरी तक 2022 प्रसारित हुआ था। इसका दूसरा सीजन 2 जनवरी 2023 से 10 मार्च 2023 तक आया था। अब सीजन 3 आने वाला है।

अशनीर ग्रोवर, पीयूष बंसल, अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, नमिता थापर, ग़ज़ल अलघ, विनीता सिंह और अमित जैन जैसे उद्यमी इस शो के जज रह चुके हैं। आगामी सीजन के लिए शो ने OYO के CEO रितेश अग्रवाल और Zomato के CEO दीपेंद्र गोयल के नाम की घोषणा भी कर दी है।

अज़हर का किशनगंज कनेक्शन?

अज़हर इक़बाल बिहार के किशनगंज ज़िला अंतर्गत बहादुरगंज प्रखंड के रहने वाले हैं। उन्होंने किशनगंज शहर के ओरिएंटल पब्लिक स्कूल से दसवीं तक की पढ़ाई की है। आगे की पढ़ाई दिल्ली के निजी स्कूल से करने के बाद उन्होंने IIT JEE में 600 के आसपास आॕल इंडिया रैंक (AIR) हासिल किया और IIT Delhi में एडमिशन लिया। वहीं पर इकबाल ने News In Shorts नामक एक फेसबुक पेज की शुरुआत की थी।

2013 में अपने साथी दीपित पुरकायस्थ और अनुनय अरुणाभ के साथ मिलकर उन्होंने इनशॉर्ट्स ऐप लॉन्च किया। इसके लिए इक़बाल ने तीन साल में ही IIT Delhi की Integrated M.Tech. in Mathematics and Computing की पढ़ाई अधूरी छोड़ दी। 2019 उन्होंने Public app लांच किया है।

कितनी बड़ी कंपनी है इनशॉर्ट्स?

इनशॉर्ट्स के पास आज $165 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 1,374 करोड़ रुपये) की फंडिंग है। कंपनी का वैल्यूएशन (Valuation) $550 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 4,580 करोड़ रुपये) है। यहाँ 500 से ज़्यादा लोग काम करते हैं। इनशॉर्ट्स का ऑफिस नोएडा में है।

हालांकि, न्यूज़ वेबसाइट inc42.com के अनुसार इनशॉर्ट्स का समेकित शुद्ध घाटा (consolidated net loss) वित्तीय वर्ष 2021-22 में 1.7 गुना बढ़कर 31.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 264.8 करोड़ रुपए) हो गया, जो वित्त वर्ष 2020-21 में 18.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 154 करोड़ रुपए) था, क्योंकि इसके खर्च बढ़ गये थे।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

तंजील आसिफ एक मल्टीमीडिया पत्रकार-सह-उद्यमी हैं। वह 'मैं मीडिया' के संस्थापक और सीईओ हैं। समय-समय पर अन्य प्रकाशनों के लिए भी सीमांचल से ख़बरें लिखते रहे हैं। उनकी ख़बरें The Wire, The Quint, Outlook Magazine, Two Circles, the Milli Gazette आदि में छप चुकी हैं। तंज़ील एक Josh Talks स्पीकर, एक इंजीनियर और एक पार्ट टाइम कवि भी हैं। उन्होंने दिल्ली के भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) से मीडिया की पढ़ाई और जामिआ मिलिया इस्लामिआ से B.Tech की पढ़ाई की है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

किशनगंज: दशकों से पुल के इंतज़ार में जन प्रतिनिधियों से मायूस ग्रामीण

मूल सुविधाओं से वंचित सहरसा का गाँव, वोटिंग का किया बहिष्कार

सुपौल: देश के पूर्व रेल मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री के गांव में विकास क्यों नहीं पहुंच पा रहा?

सुपौल पुल हादसे पर ग्राउंड रिपोर्ट – ‘पलटू राम का पुल भी पलट रहा है’

बीपी मंडल के गांव के दलितों तक कब पहुंचेगा सामाजिक न्याय?