बिहार के किशनगंज में एक महिला ने पांच बच्चों को जन्म दिया। जिले के पोठिया प्रखंड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में ताहेरा बेग़म एक साथ पांच लड़कियों की मां बनीं। सभी बच्चियां स्वस्थ बताई जा रही हैं। ख़ास बात यह है कि बच्चों का प्रसव बगैर सीज़र के, सामान्य रूप से हुआ है। पांचों नवजात इस समय डॉक्टर की निगरानी में हैं।
ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत जाल मिल्लिक गांव निवासी ताहेरा बेग़म पांच बच्चियों के आने से बेहद खुश हैं। ताहेरा ने बताया कि वह और उनके बच्चे स्वस्थ हैं और किसी तरह की दिक्कतें नहीं हैं।
आपको बता दें कि एक साथ पांच बच्चों को जन्म देना दुनिया भर में काफी दुर्लभ माना जाता है और करीब 6 करोड़ प्रसवों में एक बार ही ऐसा होता है।
पांच बच्चियों का सफल प्रसव डॉ फरज़ाना नूरी की देख रेख में हुआ। उन्होंने बताया कि ताहेरा बेग़म जब दो माह की गर्भवती थीं तभी से वह उनका इलाज कर रही हैं।
अल्ट्रासोनोग्राफी के माध्यम से जब ताहेरा को पांच बच्चों का पता चला तो वह घबरा गई थीं। ताहेरा को हौसला दे कर इलाज जारी रखा गया और आज उन्होंने एक साथ पांच बच्चियों को जन्म दिया।
Also Read Story
डॉ फरज़ाना ने आगे बताया कि बेहतर सुविधा देने के लिए बच्चियों को हायर सेंटर भेजा गया है जहां वे स्वस्थ हैं। फिलहाल सभी बच्चियां डॉक्टरों की ख़ास निगरानी में हैं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।