बिहार के किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव लाने पर शनिवार को एक बैठक रखी गई थी। अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले पंचायत समिति के सदस्य ही बैठक में शामिल नहीं हुए। प्रखंड प्रमुख यास्मीन प्रवीण और उप प्रमुख अपने पद पर बने रहेंगे।
प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख के विरुद्ध दिए गए अविश्वास प्रस्ताव के आवेदन पर चर्चा के लिए कार्यपालक पदाधिकारी ने शनिवार को बैठक बुलाई थी। बैठक प्रखंड सभागार भवन में रखी गई थी जिसमें प्रमुख के लिए 10 बजे से 12 बजे व उप प्रमुख के लिए 12 बजे से 2 बजे तक का समय निर्धारित किया गया था लेकिन घंटों इंतजार करने के बाद भी कोई पंचायत समिति सदस्य बैठक में नहीं पहुंचा। इसके बाद अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया गया।
Also Read Story
बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी किशोर कुणाल ने बताया कि 30 दिसंबर को 9 समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख यास्मीन प्रवीण और उप प्रमुख अंजरी बेगम पर पंचायत समिति सदस्यों के साथ भेदभाव व दो वर्ष के कार्यकाल में बैठक में मनमानी सहित कई गंभीर आरोप लगाते थे। इन आरोपों को आधार बनाकर समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था।
उन्होंने आगे कहा, “इस पर विशेष चर्चा के लिए शनिवार को सभागार भवन में बैठक बुलाई गई थी। लेकिन पंचायत समिति सदस्यों को संभवतः चर्चा में खास रुचि नहीं थी, इसलिए सभी अनुपस्थित रहे, जिसके कारण कोरम पूरा नहीं हुआ और अविश्वास प्रस्ताव खारिज करना पड़ा।”
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।