बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा (Judicial services) के प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में कुल 1675 उम्मीदवार सफल हुए हैं। अब इन अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जायेगा।
आयोग ने सफल उम्मीदवारों का अनुक्रमांक (Roll no.) आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है।
Also Read Story
परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची सामान्य अध्ययन तथा कानून (Law) विषयों के प्राप्तांक के आधार पर तैयार की गयी है। सफल उम्मीदवारों में अनारक्षित कोटि के 674, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 166, अनुसूचित जाति के 294, अनुसूचित जनजाति के 22, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 319 तथा पिछड़ा वर्ग के 200 उम्मीदवार शामिल हैं।
BPSC 32वीं JUDICIAL EXAM का कटऑफ
अनारक्षित कोटि का कट-ऑफ अंक 168, अनारक्षित कोटि की महिला का 167 अंक, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का 153, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला का 150, अनुसूचित जाति का 125, अनुसूचित जनजाति का 126 और अनुसूचित जनजाति की महिला का कट-ऑफ अंक 125 है।
इसके अलावा अत्यंत पिछड़ा वर्ग का कट-ऑफ अंक 136, अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिला का 129, पिछड़ा वर्ग का 150, पिछड़ा वर्ग की महिला का 150 तथा दिव्यांग उम्मीदवारों का कट-ऑफ अंक 136 है।
उल्लेखनीय है कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा 4 जून को पटना अवस्थित परीक्षा केन्द्रों में BPSC 32वीं JUDICIAL प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 17,818 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।