“आपने बिहार के सदन को भी कब्जा करने की कोशिश की लेकिन बिहार की जनता ने आप को नाकाम कर दिया और आपकी छाती में बुलडोजर चला दिया”
कटिहार के बलरामपुर से विधायक महबूब आलम ने बुधवार को बिहार विधानसभा के विशेष सत्र में महागठबंधन की नई सरकार के विश्वास प्रस्ताव का समर्थन दिया और भाजपा पर जमकर हमला बोला।
Also Read Story
महबूब आलम बिहार में लेफ्ट की सबसे बड़ी पार्टी CPI(M-L)L के नेता हैं।
उन्होंने कहा, “आप ही लोग (भाजपा के लोग) कहते हैं कि बिहार लोकतंत्र की जननी है और आप ही लोगों में से किसी ने कहा कि कोई भी क्षेत्रीय पार्टी का अस्तित्व नहीं रहेगा, सिर्फ भाजपा रहेगी। उन्होंने कहा कि आपने ही यूपी से लेकर पूरे देश में बुलडोजर चलाने का अभियान शुरू किया और इधर बिहार में आपकी छाती में बुलडोजर चल गई, तो काहे रोना रो रहे हैं भाई आप ?
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या और लोकतंत्र का विश्वासघात अगर कोई बेहतर तरीके से करना जानता है, तो वह भाजपा वाले हैं।
“यही वह सदन है, जहां आप लोगों ने खुलेआम मुसलमान को देशद्रोही घोषित किया। यहीं पर आपके बेलगाम और संसदीय सदस्य ने घोषणा की कि मुसलमानों का राजनीतिक अधिकार और उनका वोट देने का अधिकार छीन लिया जाना चाहिए। हम लोग चीख़ रहे थे, चिल्ला रहे थे। आपकी बेलगाम हरकतों ने हमारे माननीय मुख्यमंत्री को दोबारा सोचने और विचार करने पर मजबूर कर दिया,” महबूब आलम ने कहा।
किशनगंज: नशे के दलदल में फँसकर बर्बाद होती नौजवान पीढ़ी
किशनगंज में 10 घंटे चली छापेमारी, 3 करोड़ 26 लाख 61 हज़ार ज़ब्त
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।