“कुछ तो मजबूरियां रही होगी यूं ही कोई बेवफा नहीं होता,
अपना दिल टटोलकर देखिए यूं ही फासला नहीं होता”
बिहार विधानसभा के विशेष सत्र में बुधवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद की कटाक्ष भरी शायरी का, जेडीयू के विजय कुमार चौधरी ने कुछ इस तरह जवाब दिया।
Also Read Story
भाजपा द्वारा लगाए जा रहे जनादेश का अपमान और विश्वासघात के आरोपों के जवाब में उन्होंने कहा, “हमने ना कोई विश्वासघात किया और ना ही जनादेश का अपमान किया। हमने जनता से कहा था कि हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में आपका विकास करेंगे, और हम आज भी लगातार काम कर रहे हैं, तो इसमें जनादेश का अपमान कहां से हुआ ? बिहार की जनता ने बिहार के विकास के लिए नीतीश कुमार का साथ दिया है।”
उन्होंने आगे कहा कि जब जदयू ने 2017 में राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन तोड़ कर भाजपा के साथ गठबंधन बनाया था, वह जनादेश का सम्मान था ? और आज अपमान हो गया ?
उन्होंने कहा, ” हम बिहार की जनता को बहुत प्रसन्नता से बताना चाहते हैं कि पहले जब हम इनके (भाजपा) साथ थे तो 126 की ताकत के साथ बिहार की सेवा करते थे, अब तो 164 की ताकत के साथ सेवा करने का काम करेंगे।”
“हम इस सदन और जनता को विश्वास दिलाते हैं कि हमने जो बिहार की जनता को भरोसा दिलाया था, उसे हम हर हाल में पूरा करेंगे। और आने वाले दिनों में बिहार की जनता यह देखेगी।
नीतीश कुमार ने भाजपा के खिलाफ विपक्ष से एकजुट होने की अपील की
अख्तरुल ईमान ने दिया नई सरकार को समर्थन, सीमांचल को विशेष दर्जे की मांग
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
