केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस व अन्य इकाईयों में सिपाही के 21,391 पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 1,7 तथा 15 अक्टूबर को दो पालियों में किया जायेगा। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा 3 बजे से शाम 5 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा में अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा के लिए दोपहर 1 बजे है।
सिपाही भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी
लिखित परीक्षा हेतु उम्मीदवारों के लिए ई-प्रवेश-पत्र पर्षद की वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर 11 सितंबर से उपलब्ध है। पर्षद ने उम्मीदवारों को अपना ई-प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर लेने की सलाह दी है और स्पष्ट किया है कि डाक द्वारा प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। अभ्यर्थियों को आवंटित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ई-प्रवेश-पत्र के साथ अपना एक वैध फोटो पहचान-पत्र जैसे- मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड अथवा आधार कार्ड भी प्रस्तुत करना होगा। जिन उम्मीदवारों का ई-प्रवेश-पत्र पर फोटो स्पष्ट नहीं है, या उपलब्ध नहीं है, उन्हें परीक्षा स्थल पर अपने साथ आवेदन-पत्र के समरूप दो फोटो (दो माह के भीतर का खिंचा हुआ) भी लाना होगा।
Also Read Story
जो अभ्यर्थी किसी कारणवश वेबसाइट से ई-प्रवेश-पत्र डाउनलोड नहीं कर सकेंगे, वे 26-27 सितंबर के बीच पूर्वाह्न 10 बजे से संध्या 5 बजे तक केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के पटना कार्यालय से डुप्लिकेट ई-प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इन अभ्यर्थिओं को अपने आवेदन-पत्र की पावती की छाया प्रति और एक वैध फोटोयुक्त पहचान-पत्र के साथ केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के उपरोक्त कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अपने खर्च पर डुप्लिकेट ई-प्रवेश-पत्र प्राप्त करना होगा।
रोल नंबर के अनुसार, परीक्षा केन्द्रों की सूची 12 सितंबर से पर्षद की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। उम्मीदवार सुनिश्चित हो लें कि डाउनलोड किया गया ई-प्रवेश-पत्र उसके अनुरूप है। पर्षद ने अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश-पत्र को परीक्षा के बाद भी सुरक्षित रखने की सलाह दी है ताकि बाद के चरणों में चयन पर्षद द्वारा इसकी मांग करने पर प्रस्तुत किया जा सके।
पर्षद ने कहा है कि कुछ अभ्यर्थियों द्वारा लिखित परीक्षा में ओएमआर आधारित उत्तर पुस्तिका पर वांछित सूचनाएं (जैसे-रोल नम्बर, प्रश्न पुस्तिका नम्बर, अनुच्छेद लेखन तथा हस्ताक्षर) आवश्यक निर्देशों के अनुसार नहीं दर्ज जाती है, जिस कारण उनकी उम्मीदवारी रद्द हो जाती है तथा उनकी उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जाता है। इससे बचने के लिए पर्षद ने लिखित परीक्षा से संबंधित ओएमआर शीट का सैंपल अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पर्षद की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।
उपर्युक्त गलतियों से बचने के लिए पर्षद ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि लिखित परीक्षा के पहले वेबसाइट पर दिये गये लिखित परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देशों का अध्ययन कर लिया जाये तथा ओएमआर शीट के प्रतिरूप पर पूर्वाभ्यास कर लें, ताकि उपरोक्त त्रुटियों से बचाव हो सके और उत्तर पुस्तिका अमान्य न हो।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।