Main Media

Seemanchal News, Kishanganj News, Katihar News, Araria News, Purnea News in Hindi

Support Us

सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 1 अक्टूबर से

लिखित परीक्षा हेतु उम्मीदवारों के लिए ई-प्रवेश-पत्र पर्षद की वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर 11 सितंबर से उपलब्ध है। पर्षद ने उम्मीदवारों को अपना ई-प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर लेने की सलाह दी है और स्पष्ट किया है कि डाक द्वारा प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा।

Nawazish Purnea Reported By Nawazish Alam |
Published On :

केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस व अन्य इकाईयों में सिपाही के 21,391 पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 1,7 तथा 15 अक्टूबर को दो पालियों में किया जायेगा। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा 3 बजे से शाम 5 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा में अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा के लिए दोपहर 1 बजे है।

सिपाही भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी

लिखित परीक्षा हेतु उम्मीदवारों के लिए ई-प्रवेश-पत्र पर्षद की वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर 11 सितंबर से उपलब्ध है। पर्षद ने उम्मीदवारों को अपना ई-प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर लेने की सलाह दी है और स्पष्ट किया है कि डाक द्वारा प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। अभ्यर्थियों को आवंटित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ई-प्रवेश-पत्र के साथ अपना एक वैध फोटो पहचान-पत्र जैसे- मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड अथवा आधार कार्ड भी प्रस्तुत करना होगा। जिन उम्मीदवारों का ई-प्रवेश-पत्र पर फोटो स्पष्ट नहीं है, या उपलब्ध नहीं है, उन्हें परीक्षा स्थल पर अपने साथ आवेदन-पत्र के समरूप दो फोटो (दो माह के भीतर का खिंचा हुआ) भी लाना होगा।

Also Read Story

29 नवंबर से अभ्यर्थी देख सकेंगे BPSC 67वीं मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिका

BPSC ASSISTANT EXAM: ‘फर्जी’ दिव्यांगता का दावा करने पर 6 अभ्यर्थियों को आयोग का नोटिस

BPSC TRE 2.0 : परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव, इब इन तिथियों को होगी परीक्षा

BPSC के दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा 7 दिसम्बर से 

BPSC TRE 2.0 : ओएमआर-शीट में छेड़छाड़ से रद्द हो सकती है उम्मीदवारी

BPSC के दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का डेमो ओएमआर शीट जारी

BPSC TRE के दूसरे चरण के लिये आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ी

BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिये कर रहे हैं आवेदन, तो जान लीजिये यह बड़ा अपडेट

BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण में वर्ग 1-5 के लिये संशोधित पाठ्यक्रम जारी

जो अभ्यर्थी किसी कारणवश वेबसाइट से ई-प्रवेश-पत्र डाउनलोड नहीं कर सकेंगे, वे 26-27 सितंबर के बीच पूर्वाह्न 10 बजे से संध्या 5 बजे तक केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के पटना कार्यालय से डुप्लिकेट ई-प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इन अभ्यर्थिओं को अपने आवेदन-पत्र की पावती की छाया प्रति और एक वैध फोटोयुक्त पहचान-पत्र के साथ केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के उपरोक्त कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अपने खर्च पर डुप्लिकेट ई-प्रवेश-पत्र प्राप्त करना होगा।


रोल नंबर के अनुसार, परीक्षा केन्द्रों की सूची 12 सितंबर से पर्षद की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। उम्मीदवार सुनिश्चित हो लें कि डाउनलोड किया गया ई-प्रवेश-पत्र उसके अनुरूप है। पर्षद ने अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश-पत्र को परीक्षा के बाद भी सुरक्षित रखने की सलाह दी है ताकि बाद के चरणों में चयन पर्षद द्वारा इसकी मांग करने पर प्रस्तुत किया जा सके।

पर्षद ने कहा है कि कुछ अभ्यर्थियों द्वारा लिखित परीक्षा में ओएमआर आधारित उत्तर पुस्तिका पर वांछित सूचनाएं (जैसे-रोल नम्बर, प्रश्न पुस्तिका नम्बर, अनुच्छेद लेखन तथा हस्ताक्षर) आवश्यक निर्देशों के अनुसार नहीं दर्ज जाती है, जिस कारण उनकी उम्मीदवारी रद्द हो जाती है तथा उनकी उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जाता है। इससे बचने के लिए पर्षद ने लिखित परीक्षा से संबंधित ओएमआर शीट का सैंपल अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पर्षद की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।

उपर्युक्त गलतियों से बचने के लिए पर्षद ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि लिखित परीक्षा के पहले वेबसाइट पर दिये गये लिखित परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देशों का अध्ययन कर लिया जाये तथा ओएमआर शीट के प्रतिरूप पर पूर्वाभ्यास कर लें, ताकि उपरोक्त त्रुटियों से बचाव हो सके और उत्तर पुस्तिका अमान्य न हो।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

नवाज़िश आलम बिहार के पूर्णियां ज़िले के रहने वाले हैं। उन्होंने दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। उनको राजनीति, क्रिकेट तथा इतिहास में दिलचस्पी है।

Related News

BPSC TRE परिणाम में बिना साक्ष्य के उत्तरों पर आपत्ति करना पड़ा भारी, 741 को नोटिस

BPSC असिस्टेंट प्रॉफेसर (कंप्यूटर साइंस व इंजीनियरिंग) का इंटरव्यू 27 नवंबर से

BPCS TRE के घोषणा-पत्र में गलत जानकरी देने पर 59 सफल अभ्यर्थियों को नोटिस

BPSC इलेक्ट्रिकल और सिविल सहायक अभियंता पदों के लिए 29 नवंबर से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

IMPACT: आयु सीमा में छूट विकल्प को लेकर अभ्यर्थियों को फॉर्म एडिट करने की आवश्यकता नहीं

BPSC के दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को लेकर आया बड़ा अपडेट

BPSC TRE 2.0 : वर्ग 9-12 के लिए आयु सीमा में छूट के विकल्प पर कंफ्यूजन, फॉर्म में एडिट ऑप्शन देने की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

किशनगंज में हाईवे बना मुसीबत, MP MLA के पास भी हल नहीं

कम मजदूरी, भुगतान में देरी – मजदूरों के काम नहीं आ रही मनरेगा स्कीम, कर रहे पलायन

शराब की गंध से सराबोर बिहार का भूत मेला: “आदमी गेल चांद पर, आ गांव में डायन है”

‘मखाना का मारा हैं, हमलोग को होश थोड़े होगा’ – बिहार के किसानों का छलका दर्द

बिहार रेल हादसे में मरा अबू ज़ैद घर का एकलौता बेटा था, घर पर अब सिर्फ मां-बहन हैं