इस वर्ष 28 मई को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर ‘मैं मीडिया’ ने प्लस टू हाई स्कूल सिंघिया की शिक्षिका कुमारी गुड्डी द्वारा चलाए गए माहवारी स्वच्छता अभियान पर एक रिपोर्ट दिखाई थी। 5 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कुमारी गुड्डी को स्कूली छात्राओं को प्रशिक्षण देने और सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया।
दिल्ली से किशनगंज लौटी कुमारी गुड्डी का जोरदार स्वागत हुआ और प्लस टू हाई स्कूल सिंघिया में उनके लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। स्थानीय शिक्षक और ग्रामीणों सहित स्कूल के बच्चे बड़ी तादाद में शिक्षिका कुमारी गुड्डी को बधाई देने पहुंचे और फूल माला पहना कर उनका अभिवादन किया।
कुमारी गुड्डी ने बताया कि वह 26 शिक्षण क्षेत्र में काम कर रही हैं। पिछले दस साल से सिंघिया के प्लस 2 उच्च विद्यालय की शिक्षिका हैं। इससे पहले वह एक निजी स्कूल में पढ़ाती थीं। उन्होंने राष्ट्रपति पुरस्कार मिलने पर अपने स्कूल की छात्राओं को श्रेय देते हुए कहा कि माहवारी जैसे कई मुद्दों पर जागरूकता फैलाने में स्कूल की छात्राओं ने उनकी बहुत मदद की और आज जब राष्ट्रीय मंच से उनके इस प्रयास को सराहा गया है तो यह उनके साथ साथ उनकी टीम और उनकी छात्राओं की भी जीत है।
प्लस टू हाई स्कूल सिंघिया के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक मोहम्मद इस्माईल ने कुमारी गुड्डी की सेवा को अविस्मरणीय बताया और कहा कि राष्ट्रपति पुरस्कार मिलने से पूरे इलाके का नाम रोशन हो गया है। वहीं स्थानीय निवासी और सेवानिवृत्त सैनिक मोहम्मद अकबर ने कहा कि कुमारी गुड्डी के रूप में सिंघिया को एक अनमोल शिक्षिका मिली है जिन्होंने सिंघिया के साथ जिला और राज्य सबका नाम रोशन किया है।
शिक्षिका कुमारी गुड्डी बच्चों को गतिविधि आधारित शिक्षण में विश्वास रखती हैं। उन्होंने किशोरी मंच नामक क्लास रूम की स्थापना की, जिसमें वह छात्राओं को माहवारी स्वच्छता जैसे अहम मुद्दों के बारे में प्रशिक्षित करती हैं।
Also Read Story
प्लस टू हाई स्कूल सिंघिया की छात्राओं ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित कुमारी गुड्डी के निरंतर और रचनात्मक प्रयास से उनके अंदर कई बदलाव आए हैं और सामाजिक मुद्दों के साथ साथ भाषा और कक्षा के अन्य विषयों को समझने में आसानी हुई है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।