बिहार लोक सेवा आयोग ने BPSC 69वीं एकीकृत प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। प्रारंभिक परीक्षा में पुलिस उपाधीक्षक (DSP) के पद पर 33 उम्मीदवार सफल हुए हैं। आयोग ने इन अभ्यर्थियों की सूची अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है।
सफल अभ्यर्थियों में सामान्य श्रेणी के 23 और अनुसूचित जाति के 10 उम्मीदवार शामिल हैं। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अब मुख्य परीक्षा में बैठने के मौका मिलेगा, जिसके बाद मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिये आमंत्रित किया जायेगा। साक्षात्कार के बाद उम्मीदवारों की मेधासूची जारी की जायेगी।
DSP पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा का कट-ऑफ
BPSC की 69वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में पुलिस उपाधीक्षक पदों के लिए सामान्य वर्ग का कट-ऑफ अंक 102.67, सामान्य वर्ग की महिला के लिए 91.67 और अनुसूचित जाति के लिए कट-ऑफ अंक 83.33 है।
CDPO को पद पर 109 सफल
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 69वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO) के पदों पर 109 उम्मीदवार सफल हुए हैं। परीक्षा में सामान्य श्रेणी के 87, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 12, पिछड़ा वर्ग के 10 उम्मीदवार शामिल हैं।
CDPO पदों के लिए परीक्षा का कट-ऑफ
BPSC की 69वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पदों के लिए सामान्य वर्ग का कट-ऑफ अंक 102.67, सामान्य वर्ग की महिला के लिए 99.33, ईडब्ल्यूएस के लिए 99.67 और पिछड़ा वर्ग का कट-ऑफ अंक 101.33 है।
Also Read Story
बताते चलें कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने विभिन्न विभागों में अधिकारियों की नियुक्ति के लिए 23 सितंबर को राज्य के 31 जिलों में अवस्थित 488 केंद्रों पर प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया था।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।