बिहार के कटिहार में दुर्गा पूजा को लेकर माहौल भक्तिमय हो गया है। दुर्गा पूजा को लेकर जिले के विभिन्न पूजा पंडालों के आयोजकों द्वारा पूजा पंडाल का निर्माण कार्य जोर-शोर से जारी है।
कटिहार नगर निगम क्षेत्र कि दौलतराम चौक पूजा समिति द्वारा लाल किले की तर्ज पर पंडाल का निर्माण किया जा रहे हैं। पूजा पंडाल के आयोजकों में से एक लक्ष्मण शाह ने बताया कि सप्तमी के दिन यह पंडाल लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।
Also Read Story
इस पूजा पंडाल के निर्माण पर 12 से 13 लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं। पंडाल का निर्माण बांस, थर्मोकाॅल और प्लाई जैसी वस्तुओं से हो रहा है। पूजा पंडाल समिति के सदस्य योगेश कुमार सिंह बताते हैं कि पंडाल का निर्माण लाल किले की तर्ज पर करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को देश की ऐतिहासिक धरोहरों से रूबरू कराना है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।