16 अप्रैल, 2023, रविवार को किशनगंज के Silver Star Hotel में ‘मैं मीडिया’ की तरफ से एक Workshop का आयोजन किया गया। इसमें ‘मैं मीडिया’ से जुड़े reporters, stringers और freelancers के साथ साथ पत्रकारिता के छात्रों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में The Quint के Associate Editor शादाब मोइज़ी ने Video Production के अहम पहलू टीम से साझा किए, ‘मैं मीडिया’ के संपादक उमेश कुमार राय ने website पर खबर लिखने की बारीकियों पर जोर दिया।
‘मैं मीडिया’ के video journalist शाह फैसल ने MoJo के tools पर बात की, तो वहीं ‘मैं मीडिया’ के founder तंज़ील आसिफ ने साल 2022-23 में संस्थान द्वारा की गई बेहतरीन ख़बरों की चर्चा करते हुए पांच साथियों को सम्मानित किया। इसमें Main Media IMPACT STORY OF THE YEAR Award सरफ़राज़ आलम (सहरसा) को, Main Media BEST VISUALS AWARD वेद प्रकाश (अररिया) को, Main Media VIRAL STORY OF THE YEAR Award शादाब आलम (कटिहार) को, Main Media MOST SUCCESSFUL SERIES Award सय्यद जाफर इमाम (विरासत) को और Main Media REPORTER OF THE YEAR Award आकिल जावेद (कटिहार) को दिया गया।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।