बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा औषधि निरीक्षक (Drug Inspector) पदों के लिए आयोजित हुई परीक्षा का प्रोविजिनल उत्तर जारी कर दिया गया है। परीक्षा में पूछे गए सभी विषयों की प्रश्न पुस्तिका श्रृंखला A, B, C और D के सभी प्रश्नों के प्रोविजिनल उत्तर 19 अक्टूबरी से आयोग की आधिकारिक वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध करा दिया गया है।
आयोग ने इन विषयों के किसी भी प्रश्न के औपबंधिक उत्तर पर 21-25 अक्टूबर के बीच आपत्ति आमंत्रित किए हैं। आपत्ति के लिए अभ्यर्थियों को यूजर नाम और पासवर्ड की सहायता से लॉग-इन करते हुए डैशबोर्ड पर जाकर आपत्ति प्रामाणिक साक्ष्य/स्रोत के साथ अप्लोड करना होगा। आयोग ने कहा है कि ई-मेल तथा स्पीड पोस्ट के माध्यम से कीय गयी आपत्ति स्वीकार्य नहीं होगी।
Also Read Story
आयोग ने साफ कर दिया है कि यदि औपबंधिक उत्तरों पर निर्धारित तिथि तक कोई आपत्ति प्राप्त नहीं हुई, तो उन उत्तरों को निर्विवाद रूप से आदर्श उत्तर माना जायेगा और तत्पश्चात इन प्रश्नों पर भविष्य में कोई आपत्ति विचारणीय नहीं होगी।
बताते चलें कि बिहार स्वास्थ्य विभाग के अधीन औषधि निरीक्षक पदों के लिए लिखित (वस्तुनिष्ठ व बहु विकल्पीय) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई से 10 जुलाई तक दो पालियों में किया गया था।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।