Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

BPSSC Vacancy: बिहार मद्य निषेध विभाग में सब इंस्पेक्टर के पदों पर होगी बहाली, ऐसे करें आवेदन

नियुक्ति परीक्षा में बैठने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। 4 नवंबर से ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अभ्यर्थी www.bpssc.bih.nic.in वेबसाइट पर जाकर 'Prohibition Tab' खोलकर आवेदन पत्र भर सकेंगे। आवेदन करते समय पद की प्राथमिकता बताना अनिवार्य होगा। सभी आवेदन ऑनलाइन ही लिए जाएंगे।

syed jaffer imam Reported By Syed Jaffer Imam |
Published On :
new recruitment on the posts of sub inspector in bihar prohibition department

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने बिहार मद्य निषेध, उत्पाद व निबंधन विभाग के लिए अवर निरीक्षक मद्य निषेध (Sub-Inspector Prohibition) और पुलिस अवर निरीक्षक (Police Sub-Inspector Vigilance ) के रिक्त पदों की नियुक्ति के लिए परीक्षा का एलान किया। अवर निरीक्षक मद्य निषेध की 63 जबकि पुलिस अवर निरीक्षक (बिहार निगरानी सेवा संवर्ग) की 1 पद पर बहाली होगी।


नियुक्ति परीक्षा में बैठने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। 4 नवंबर से ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अभ्यर्थी www.bpssc.bih.nic.in वेबसाइट पर जाकर ‘Prohibition Tab’ खोलकर आवेदन पत्र भर सकेंगे। आवेदन करते समय पद की प्राथमिकता बताना अनिवार्य होगा। सभी आवेदन ऑनलाइन ही लिए जाएंगे।

Also Read Story

BPSC TRE-3 में भाग लेने से पहले पढ़ लें ये निर्देश, वरना परीक्षा में बैठने से हो जायेंगे वंचित

BPSC TRE-3 के लिये 17 जुलाई से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे अभ्यर्थी

BPSC TRE-3: 19-21 जुलाई को एक पाली और 22 जुलाई को दो पाली में होगी परीक्षा

BPSC TRE-3 परीक्षा 19-22 जुलाई को, 28 जून को हेडमास्टर पदों के लिये परीक्षा

BPSC TRE-2 में बहाल बिहार से बाहर के डेढ़ दर्जन शिक्षकों की गई नौकरी, CTET-STET में नहीं थे उत्तीर्ण

नीट रिजल्ट विवाद: कांग्रेस ने की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग

NEET UG परीक्षा का रिज़ल्ट जारी, बिहार के 7 छात्र टॉप-100 में

BPSC TRE-3: गेस्ट टीचर के लिया दोबारा खुला पोर्टल, 10 जून तक कर सकेंगे आवेदन

पटना हाइकोर्ट ने BPSC के तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा पर लगाई रोक

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए 400 रुपये देने होंगे और अन्य वर्गों के अभ्यर्थियों को 700 रुपये देने होंगे।


आवेदन पत्र भरने की पात्रता

आवेदन पत्र भरने के लिए अभ्यर्थियों की पात्रता के लिए उनका भारतीय होना अनिवार्य है। वहीं शैक्षणिक योग्यता में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी ऐसी परीक्षा में पास हो जो स्नातक परीक्षा के बराबर हो। सामान्य जाति के अनारक्षित वर्ग के परुषों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष रखी गई है। वहीँ महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 और अधिकतम 40 वर्ष होगी।

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति में परुष और महिला दोनों वर्ग में आवेदन भरने के लिए न्यूनतम आयु 20 और अधिकतम 42 वर्ष रखी गई है।

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के ज्ञापन पत्र के अनुसार, ऐसे सरकारी सेवक जिन्होंने नियमित सेवा में कम से कम तीन वर्षों को अवधि पूरी कर ली है, उन्हें अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी।

अभ्यर्थियों की उम्र की गिनती मैट्रिक या उसके समकक्ष परीक्षा के प्रमाण-पत्र में लिखी जन्म-तिथि के आधार पर की जायेगी। उम्र सीमा की गिनती 1 अगस्त 2023 के आधार पर की जाएगी।

तीन चरणों में होगी परीक्षा

आवेदन के बाद अभ्यर्थियों को तीन चरणों से गुज़रना होगा जिसमें पहले दो चरणों में लिखित परीक्षा देनी होगी। पहले चरण की परीक्षा में कम से कम 30% अंक प्राप्त करना ज़रूरी होगा। इसमें कुल 100 सवाल पूछे जायेंगे जिसमें हर एक सही जवाब के लिए 2 अंक रखा गया है। इसके लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय मिलेगा। पहले चरण की परीक्षा में सामान्य ज्ञान समसामयिक मुद्दों से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।

दूसरे चरण में दो पत्रों की परीक्षा होगी, जिनमें एक सामान्य हिंदी होगा। दूसरी परीक्षा में कई अलग अलग विषयों को मिलाकर सवाल पूछे जायेंगे जिनमें सामान्य विज्ञान, सामान्य अध्ययन, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित और मानसिक योग्यता से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। दोनों पत्रों की परीक्षाओं में 2-2 अंक के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें 30% से कम अंक प्राप्त करने पर अभ्यर्थी को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

ज्ञात रहे कि दोनों चरणों की परीक्षाओं में हर गलत जवाब पर 0.2 अंक काटा जाएगा। लिखित परीक्षाओं के बाद रिक्त पदों के मुकाबले 6 गुणा अधिक अभ्यर्थियों को चुन कर तीसरे चरण में शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा ली जाएगी। इसमें दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, और गोला फेंक जैसी योग्यताओं को जांचा जाएगा।

अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदंड क्या होगा?

ऊंचाई: अनारक्षित (सामान्य) और पिछड़े वर्ग के पुरुषों का न्यूनतम कद 165 सेंटीमीटर (लगभग 5 फ़ीट 4 इंच) जबकि अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुचित जाति और अनुसूचित जनजाति के परुषों के लिए 160 सेंटीमीटर (करीब 5 फ़ीट 2 इंच) की ऊंचाई आवश्यक है।

सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों के लिए 155 सेंटीमीटर (5 फ़ीट 0.8 इंच) कद होना अनिवार्य होगा।

सीना: सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के परुषों के सीने की मापी फुलाकर कम से कम 86 सेंटीमीटर और बिना फुलाये 81 सेंटीमीटर होनी चाहिए। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए सीने की मापी कम से कम फुलाकर 84 सेंटीमीटर और बिना फुलाये 79 सेंटीमीटर होनी चाहिए। सीना फुलाने के बाद सीने में कम से कम 5 सेंटीमीटर का अंतर होना अनिवार्य होगा।

वज़न: सभी वर्गों की महिलाओं का कम से कम 48 किलो वज़न होना अनिवार्य है।

कितनी सीटें आरक्षित होंगी?

अवर निरीक्षक मद्य निषेध (Sub-Inspector Prohibition) की कुल 63 रिक्त पदों को भरना है। अनारक्षित रिक्त पदों की संख्या 27 है और 35% यानी 9 पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे।

आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लिए कुल 6 सीटें आरक्षित हैं जिनमें से 2 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी। अनुसूचित जाति के लिए कुल 10 रिक्त पद हैं जिनमें महिलाओं के लिए 4 सीटें आरक्षित हैं। अनुसूचित जनजाति (महिला और परुष) के लिए कोई सीट आरक्षित नहीं है।

अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए कुल 12 सीटें हैं जिनमें 4 सीट महिलाओं के लिए हैं। पिछड़े वर्ग को कुल 7 सीट आरक्षित की गई हैं जिनमें 2 महिलाओं के लिए होंगी। पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए एक सीट अलग से आरक्षित होगी।

पुलिस अवर निरीक्षक (Police Sub-Inspector Vigilance) की एक ही रिक्त पद को भरना है, जिसे अनारक्षित रखा गया है।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

सैयद जाफ़र इमाम किशनगंज से तालुक़ रखते हैं। इन्होंने हिमालयन यूनिवर्सिटी से जन संचार एवं पत्रकारिता में ग्रैजूएशन करने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया से हिंदी पत्रकारिता (पीजी) की पढ़ाई की। 'मैं मीडिया' के लिए सीमांचल के खेल-कूद और ऐतिहासिक इतिवृत्त पर खबरें लिख रहे हैं। इससे पहले इन्होंने Opoyi, Scribblers India, Swantree Foundation, Public Vichar जैसे संस्थानों में काम किया है। इनकी पुस्तक "A Panic Attack on The Subway" जुलाई 2021 में प्रकाशित हुई थी। यह जाफ़र के तखल्लूस के साथ 'हिंदुस्तानी' भाषा में ग़ज़ल कहते हैं और समय मिलने पर इंटरनेट पर शॉर्ट फिल्में बनाना पसंद करते हैं।

Related News

BPSC के ‘बिहार कृषि सेवा’ परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का 5 जून से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

BPSC ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर पदों के लिये 29 मई तक आवेदन, हाइकोर्ट के आदेश के बाद दोबारा खुला पोर्टल

15 मई तक आयेगा बिहार कृषि सेवा और BPSC ड्रग इंस्पेक्टर परीक्षा का रिज़ल्ट

BPSC द्वारा आयोजित ‘बिहार कृषि सेवा’ के विभिन्न पदों के लिये हुई परीक्षा का फाइनल उत्तर जारी

BPSC TRE समेत अन्य परीक्षा के लिये दो बार करना पड़ा है पेमेंट, तो ऐसे मिलेगा पैसा वापस

BPSC TRE-3: इस तारीख को होगी रद्द हुई परीक्षा, BPSC ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर

UPSC सिविल सर्विसेज़ परीक्षा में 1,016 सफल, आदित्य श्रीवास्तव बने टॉपर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

अप्रोच पथ नहीं होने से तीन साल से बेकार पड़ा है कटिहार का यह पुल

पैन से आधार लिंक नहीं कराना पड़ा महंगा, आयकर विभाग ने बैंक खातों से काटे लाखों रुपये

बालाकृष्णन आयोग: मुस्लिम ‘दलित’ जातियां क्यों कर रही SC में शामिल करने की मांग?

362 बच्चों के लिए इस मिडिल स्कूल में हैं सिर्फ तीन कमरे, हाय रे विकास!

सीमांचल में विकास के दावों की पोल खोल रहा कटिहार का बिना अप्रोच वाला पुल