अररिया जिले के पलासी में स्थित पावर ग्रिड अब शुरू होने जा रहा है। इस पावर ग्रिड से इलाके के लोगों को अनियमित बिजली की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। अब तक इन इलाकों में बिजली की सप्लाई दूर के पावर ग्रिड से होती थी, जिससे अनियमित बिजली सप्लाई होती थी। पलासी में पावर ग्रिड बन जाने से अररिया के जोकीहाट, पलासी तथा किशनगंज के टेढ़ागाछ प्रखंड के ग्रामीणों को नियमित रूप से बिजली मिल पाएगी।
बिजली विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, किशनगंज और फारबिसगंज पावर ग्रिड आपस में जुड़े हुए हैं। अब पलासी का पावर ग्रिड भी फारबिसगंज से जुड़ जाएगा। शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से ग्रिड चार्ज करने का प्रोसेस शुरू किया जाएगा। यह लाइन अररिया जिले के काकन डुब्बा, श्यामपुर और बलुआ डेहरी क्षेत्रो से गुजरेगी। विभाग ने लोगों से इन इलाकों से गुजर रहे तारों से दूरी बनाकर रखने की अपील की है।
Also Read Story
फारबिसगंज के सहायक कार्यपालक अभियंता पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि ग्रिड की मांग लोग काफी समय से कर रहे थे। जरूरत को ध्यान में रखते हुए अब इस मांग को पूरा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पलासी पावर ग्रिड शुरू होने से पलासी, जोकीहाट, टेढ़ागाछ प्रखंडों के लोगों को नियमित रूप से बिजली मिल पाएगी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।