बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण के लिये हुई दो केंद्रों की परीक्षा को रद्द कर दिया है। आयोग ने सीतामढ़ी जिले के डुमरा स्थित एन. एन. डी. ए. वी पब्लिक स्कूल और सीवान जिले के लक्ष्मीपूर स्थित द वेम्बले इंटरनेश्नल स्कूल परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से रद्द किया है।
बिहार लोक सेवा आयोग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। सीतामढ़ी जिले के एन. एन. डी. ए. वी पब्लिक स्कूल में शिक्षा विभाग अंतर्गत वर्ग 9-10 स्कूली शिक्षकों के लिये गणित विषय तथा सीवान जिले के द वेम्बले इंटरनेश्नल स्कूल में पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग अन्तर्गत वर्ग 6-8 स्कूली शिक्षकों के लिये भाषा (हिंदी व अंग्रेज़ी) की परीक्षा हुई थी।
Also Read Story
इन दो केंद्रों पर जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा हुई थी, आयोग ने उनके नये सिरे से परीक्षा को लेकर कार्यक्रम जारी किया है। रद्द हुई परीक्षा अब 18 दिसंबर को एक पाली में आयोजित की जायेगी। परीक्षा 12 बजे दोपहर से 2.30 बजे के बीच आयोजित होगी।
ऐसे अभ्यर्थी 14 दिसंबर से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से अपना नया ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। सीतामढ़ी और सीवान जिले के परीक्षा केंद्रों पर रद्द होनेवाली परीक्षा अब पटना के गर्दनी बाग स्थित यारपूर कमला नेहरू उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय में होगी।
अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के 1 घंटा पूर्व अर्थात्त 11 बजे पूर्वाह्न तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। परीक्षा केन्द्र में परीक्षा प्रारम्भ के एक घंटा पूर्व प्रवेश बंद कर दिया जायेगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।