शिक्षक बहाली परीक्षा के लिए प्रमाण-पत्रों का सत्यापन 4 सितंबर से किया जाएगा। निर्धारित तिथि को अभ्यर्थी द्वारा सभी मूल प्रमाण-पत्र को अभिप्रमाणित करते हुए जांच टीम को जमा कराना अनिवार्य होगा। सभी मूल प्रमाण-पत्र के साथ दो नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ, ऑनलाइन आवेदन, प्रवेश-पत्र तथा सभी प्रमाण-पत्र की दो सेट स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति भी जमा करना है।
यदि किसी अभ्यर्थी ने वर्ग 9-10 तथा वर्ग 11-12 दोनों के लिए आवेदन किया है, तो उनको किसी एक तिथि को ही दोनों वर्गों के लिए दस्तावेज सत्यापन कराना होगा। चेकलिस्ट में वर्णित दस्तावेज/प्रमाण-पत्र के क्रमानुसार जांच टीम को मूल से अभिप्रमाणित कराते हुए जमा कराना अनिवार्य होगा।
Also Read Story
दस्तावेज की सूची
1. आधार / पैन / ड्राइविंग लाइसेंस
2. आरक्षण संबंधी प्रमाण-पत्र (जाति/NCLC/EWS)
3. निवास प्रमाण-पत्र
4. दिव्यांगता प्रमाण-पत्र
5. भूतपूर्व सैनिक संबंधी प्रमाण-पत्र
6. नियोजित शिक्षक संबंधी दस्तावेज
7. स्वतंत्रता सेनानी के पोता पोती नाती/नतिनी संबंधी प्रमाण-पत्र
8. CTET /BTET PAPER-1 एवं दस्तावेज / प्रमाण-पत्र
9. बिहार STET PAPER-1 एवं दस्तावेज / प्रमाण-पत्र
10. बिहार STET PAPER-2 एवं दस्तावेज / प्रमाण-पत्र
11. दक्षता दस्तावेज / प्रमाण-पत्र
12. जन्म तिथि प्रमाण-पत्र (Matriculation certificate)
13. शैक्षणिक योग्यता (वर्गः 1-5) एवं दस्तावेज / प्रमाण-पत्र
14. शैक्षणिक योग्यता (वर्ग: 1–5) एवं दस्तावेज / प्रमाण-पत्र
15. शैक्षणिक योग्यता (वर्गः 1-5) एवं दस्तावेज / प्रमाण-पत्र
16. B.Ed. / B.Ed. M.Ed./D El Ed (वर्ग: 1-5 ) एवं दस्तावेज / प्रमाण-पत्र
17. शैक्षणिक योग्यता (वर्ग: 9-10) एवं दस्तावेज / प्रमाण-पत्र
18. शैक्षणिक योग्यता (वर्ग: 9–10) एवं दस्तावेज / प्रमाण-पत्र
19. B.Ed. / B.A. Ed/ B.Sc. Ed. (वर्ग: 9-10) एवं दस्तावेज / प्रमाण-पत्र
20. शैक्षणिक योग्यता (वर्ग 11-12) एवं दस्तावेज / प्रमाण-पत्र
21. B. Ed / B. Ed – M.Ed./B.A. Ed. / B.Sc. Ed. (वर्ग: 11-12) एवं दस्तावेज / प्रमाण-पत्र
22. शैक्षणिक योग्यता (वर्गः 11-12) एवं दस्तावेज / प्रमाण-पत्र
23. शैक्षणिक योग्यता (वर्ग 11-12) एवं दस्तावेज / प्रमाण-पत्र
अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाकर जिलावार और विषयवार अपने सत्यापन संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
वर्ग 9-10 के लिए जिलावार और विषयवार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की जानकारी
वर्ग 11-12 के लिए जिलावार और विषयवार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की जानकारी
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।