‘KBC News Katihar’ के संचालक और चैनल से जुड़े कुछ अन्य लोगों पर धार्मिक भावना को आहत करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दरअसल 26 सितंबर को ‘KBC News Katihar’ नामक बिहार के एक लोकल न्यूज़ चैनल पर इस्लाम धर्म के आखिरी पैग़म्बर मोहम्मद साहब की ‘तस्वीर’ दिखाई गई थी जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई।
अरमान मंज़र नामक व्यक्ति ने कटिहार नगर थाने में एक आवेदन दिया जिसमें लिखा गया कि के.बी.सी न्यूज़ कटिहार ने अपनी एक खबर में पैग़म्बर मोहम्मद साहब की तस्वीर लगाकर आपत्तिजनक टिप्पणी की जिससे उनके मानने वाले आहत हुए हैं। आवेदन में आगे लिखा गया कि ऐसा करके केबीसी न्यूज़ वाले माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
Also Read Story
चैनल संचालक पर FIR दर्ज
आवेदन पत्र में विवादित खबर को चलाकर माहौल बिगाड़ने के आरोप में न्यूज़ चैनल संचालक ललित कुमार सहित चैनल से जुड़े तरुण कुमार और मोना कुमारी पर कार्रवाई की मांग की गई है। कटिहार पुलिस ने सोशल मीडिया के ज़रिये इस मामले में चैनल संचालक सहित अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने की पुष्टि की है।
कटिहार पुलिस ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा, ”KBC न्यूज कटिहार के संचालक व अन्य के द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब के संबंध में न्यूज़ प्रसारित किया गया है। इससे नाराज होकर मुस्लिम समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा नगर थाना कटिहार को एक लिखित आवेदन दिया गया है।”
पोस्ट में आगे लिखा गया, ”प्राप्त आवेदन के आधार पर सुसंगत धाराओं मे प्राथमिकी सं0-710/23,दि0-27.09.23 दर्ज करते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”
बतादें कि के.बी.सी न्यूज़ कटिहार सोशल मीडिया पर कटिहार का एक लोकप्रिय न्यूज़ चैनल है। फेसबुक पर इसके लगभग 18 लाख फॉलोवर हैं, वहीं यूट्यूब पर 9 लाख से अधिक लोगों ने इस चैनल को सब्सक्राइब किया है।
KBC News ने मामले पर खेद जताया
के.बी.सी न्यूज़ कटिहार ने इसे ‘मानवीय भूल’ करार देते हुए खेद जताया और विवादित न्यूज़ क्लिप को हटाकर दोबारा खबर चलाई है। वीडियो में कहा गया कि गलती का पता चलते ही विवादित वीडियो को सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से हटा दिया गया।
वीडियो में के.बी.सी न्यूज़ कटिहार ने कहा है, ”केबीसी द्वारा 25 सितंबर को मोहम्मद पैगम्बर की यौम-ए-पैदाइश को लेकर निकाले जाने वाले बारहवीं शरीफ के जुलूस को लेकर होनेवाली शांति समिति की बैठक पर एक खबर का प्रसारण किया गया था। खबर में मानवीय भूल के कारण एक गलती हो गई थी जिस पर केबीसी महापरिवार खेद व्यक्त करता है। हमें अपनी भूल पर सख्त अफ़सोस है। इस भूल से अगर किसी की धार्मिक भावना आहत हुई है तो उसके लिए हम दिल से खेद व्यक्त करते हैं।”
इस्लाम में पैग़म्बर मोहम्मद साहब को तस्वीर के माध्यम से दिखाना मना है, इसलिए ऐसा करना अक्सर भारी विवाद का कारण बन जाता है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।