नालंदा के बिहारशरीफ में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसा को लेकर पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने आरोपियों के घर की कुर्की शुरू कर दी है जिसके बाद से एक-एक कर 6 आरोपियों ने सरेंडर किया।
कुर्की के डर से आरोपियों का सरेंडर
नालंदा मामले को लेकर एसआईटी गठित कर जांच की जा रही है। एसआईटी का नेतृत्व मुख्यालय डीएसपी ममता प्रसाद कर रही हैं। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर न्यायालय के आदेश पर कुर्की जब्ती की जा रही थी। कुर्की के डर से नालंदा हिंसा के आरोपी और बजरंग दल के संयोजक कुंदन कुमार ने सरेंडर कर दिया। उसके सरेंडर करते ही कुर्की की करवाई रोक दी गई है। बात दें कि रामनवमी जुलूस का नेतृत्व कुंदन कुमार ने ही किया था।
Also Read Story
पुलिस की कार्रवाई से उपद्रवियों में हरकंप मच गया है और इसके बाद 6 आरोपियों ने सरेंडर कर दिया।
क्या है मामला
रामनवमी जुलूस की आड़ में उपद्रवियों ने नालंदा और सासाराम में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की थी। जुलूस के दौरान दोनों पक्षों में हिंसा हुई जिसमें पत्थरबाजी के साथ कई राउंड फायरिंग भी हुई। हिंसा की आग में कई लोग घायल हो गए और अनेक दुकानों, गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।