लोकसभा चुनाव करीब आते ही सहरसा में दशकों से चली आ रही ओवरब्रिज की मांग अब तूल पकड़ती जा रही है। शहरवासी लगातार शहर के बंगाली बाजार में ओवरब्रिज की मांग कर रहे हैं। वहीं, ओवरब्रिज नहीं बनने से लोगों में कहीं ना कहीं नाराजगी भी देखी जा रही है।
इसी कड़ी में गुरुवार को कोसी युवा संगठन ने स्थानीय मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव के आवास का घेराव किया और ओवरब्रिज का निर्माण जल्द से जल्द करवाने की मांग रखी। इसे लेकर शंकर चौक से एक जुलूस निकाला गया और सांसद के आवास तक पहुंच कर घेराव किया।
Also Read Story
कोसी युवा संगठन से संस्थापक सोहन झा ने सांसद से मिलकर ओवरब्रिज निर्माण को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। जदयू सांसद ने भी आश्वासन देते हुए कहा कि ओवरब्रिज का निर्माण हो, इसके लिए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं। जल्द ही कोर्ट का फैसला आने के बाद शहर के लोगों को अच्छी खबर मिलेगी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।